पंजाब में केजरीवाल: आप ने दी बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी, जीत के बाद देंगे हेल्थ कार्ड

author-image
एडिट
New Update
पंजाब में केजरीवाल: आप ने दी बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी, जीत के बाद देंगे हेल्थ कार्ड

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी का वादा किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जीत के बाद पंजाब के लोगों को मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाएंगी।

केजरीवाल ने दी ये 6 गारंटी

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में छह वादे किये हैं-

  1. पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा इसकी गारंटी है।
  2.  सारी दवाई, सारे टेस्ट, सारा इलाज और सारा ऑपरेशन मुफ्त होगा।
  3. पंजाब के हर व्यक्ति के लिए हेल्थ कार्ड जारी होगा।
  4. 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोले जायेंगे।
  5. सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा होगी, नये सरकारी अस्पताल खोले जायेंगे।
  6.  सड़क दुर्घटना में कोई घायल होता है तो उसका पूरा इलाज आप सरकार कराएगी।

व्यापारियों से मिलेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल गुरुवार 30 सितंबर को लुधिआना में दोपहर 3 बजे व्यापारीयों और उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान भी कर सकते हैं।

keriwal in punjab made 6 promises The Sootr punjab kejriwal 6 गारंटी बेहतर स्वास्थ्य आप ने दी बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी जीत के बाद देंगे हेल्थ कार्ड पंजाब में केजरीवाल 'दसूत्र'
Advertisment