अंकुश मौर्य, BHOPAL. विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का नया फॉर्मूला लेकर आई है। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दूसरे राज्यों के विधायकों को भेजा जा रहा है। शनिवार को भोपाल के कान्हा फन सिटी रिजॉर्ट में प्रशिक्षण के बाद सभी विधायक तय विधानसभाओं के लिए रवाना हो गए। मध्यप्रदेश में गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुल 230 विधायक पार्टी को मजबूत करने क्षेत्र में उतरे हैं। अगले 7 दिनों तक ये विधायक उन्हें दिए गए विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
विधायकों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग
रिजॉर्ट में इन विधायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सरल एप के जरिए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और फीडबैक दर्ज करने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उन्हें बताया गया कि कैसे कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराना है। ताकि कार्यकर्ता जनता के बीच अपडेट होकर पहुंच सके। प्रवासी विधायक कार्यकर्ताओं को सरल एप चलाना भी सिखाएंगे। बता दें कि बीजेपी के इस एप में केंद्र और राज्य से जुड़ी तमाम जानकारी होती हैं।
प्रवासी विधायक देंगे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। प्रशिक्षण से बाहर निकलकर सीएम शिवराज ने कहा कि प्रवासी विधायक प्रदेशभर में जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि रविवार को गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश का रिपोर्ट कार्य रखेंगे। ग्वालियर में कार्य समिति की बैठक होगी।
ये खबर भी पढ़िए..
नए को जोड़ना और नाराज कार्यकर्ताओं को मनाना
महाराष्ट्र के नागपुर से विधायक विजय रांगदाले ने बताया कि वे 8 दिन के लिए मध्यप्रदेश में आए हैं। उन्हें बालाघाट जिले की कटंगी सीट का प्रभार दिया गया है। क्षेत्र में जाकर उन्हें सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करनी है। उस रिपोर्ट को रोज केंद्रीय नेतृत्व को भेजना है। वहीं उत्तर प्रदेश के मीरगंज से विधायक डॉ. डीपी वर्मा ने बताया कि उन्हें आष्टा सीट का प्रभार दिया गया है। नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के साथ-साथ नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाना है।
ये खबर भी पढ़िए..
कर्नाटक का असर, बीजेपी ने OBC पर खेला दांव, कांग्रेस के सोशल जस्टिस फॉर्मूले की काट तैयार कर रही BJP
मंत्री सारंग बोले- 'एक बार फिर बीजेपी की सरकार' मूल मंत्र
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने 230 विधायकों का 7 दिवसीय प्रवास कार्यक्रम तय किया है। इसमें प्रवासी विधायक शामिल हुए हैं। 'एक बार फिर बीजेपी की सरकार' के मूल मंत्र के साथ सभी विधायक 7 दिन तक विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे।