महिदपुर में कमलनाथ की सभा 19 जून को, प्रेमचंद गुड्डू का दावा- BJP के कई पदाधिकारी- कार्यकर्ता कांग्रेस में होंगे शामिल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
महिदपुर में कमलनाथ की सभा 19 जून को, प्रेमचंद गुड्डू का दावा- BJP के कई पदाधिकारी- कार्यकर्ता कांग्रेस में होंगे शामिल

UJJAIN. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू इन दिनों उज्जैन की राजनीति में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि, वे अपने आप को प्रत्याशी के रूप ने नहीं देख रहे हैं। 



बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे



उज्जैन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ महिदपुर से उज्जैन जिले का चुनावी शंखनाद करेंगे। 19 जून 2023 को महिदपुर में कमलनाथ आमसभा को संबोधित करने आने वाले हैं। जिसमें वह बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे। इस दौरान कमलनाथ के सामने बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होंगे। कमलनाथ 'पर्दाफाश कार्यक्रम' के लिए करीब तीन घंटे तक महिदपुर में रहेंगे।



प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना



इस दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने एक हजार रुपए देने के नाम पर लाड़ली बहना को धोखा दिया। सरकार इन दिनों योजना के नाम पर जमकर वाहवाही लूट रही है। लेकिन यह योजना भी महिलाओं के साथ एक छलावा ही है, क्योंकि लाड़ली बहना योजना के शुरू होते ही वह महिलाएं जिनके खातों में अब तक अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रतिमाह राशि पहुंचती थी। उसे बंद कर सिर्फ 1 हजार ही खाते में डाले जा रहे हैं। उसे बंद कर सिर्फ 1 हजार ही खाते में डाले जा रहे हैं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि जिन महिलाओं को पूर्व से किसी योजना का लाभ देकर प्रतिमाह 600 रुपये दिए जा रहे थे, उनके खाते में पुरानी योजना के 600 रुपये के साथ लाड़ली बहना योजना के 1 हजार रुपए मिलाकर कुल 1600 रुपए प्रति माह की राशि डाली जानी थी। लेकिन 1600 रुपए के बजाय सिर्फ 400 बढ़ाकर खातों में 1 हजार रुपए की राशि डाल दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी बहनों के खातों में 1 हजार रुपए की राशि तो डाल नहीं पाए और बड़ा चलाकर 2 हजार और 3 हजार प्रतिमाह देने की बात कह रहे हैं।



मैं नहीं लडूंगा चुनाव, पार्टी में रहकर काम करूंगा



चुनाव को लेकर उज्जैन में सक्रियता को लेकर प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वह न तो विधानसभा और न ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। पार्टी में रहकर काम करेंगे। बीजेपी में गया था, उस दौरान कभी भी राहुल गांधी या सोनिया गांधी के बारे एक भी बयान नहीं दिया। इस दौरान उन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि मेरा विवाद सिर्फ सिंधिया से था। सिंधिया गद्दार थे, उनके पिताजी भी रहे। उनका इतिहास गद्दारी का रहा है। गद्दार ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में वापसी की कोई संभावना नहीं है, उन्होंने कांग्रेस की सरकार गिराई थी। कार्यकर्ताओं को दबाया था, इसीलिए सिंधिया की कांग्रेस में किसी भी तरीके से वापसी नहीं हो सकती। अगर वे कांग्रेस में आने की सोचते हैं तो हम खुद उनका पुरजोर विरोध करेंगे।


MP News एमपी न्यूज Premchand Guddu statement प्रेमचंद गुड्डू का बयान Congress will expose the program in Mahidpur BJP will expose the corruption of the government traitor Scindia will not return to Congress महिदपुर में कांग्रेस करेगी पर्दाफाश कार्यक्रम बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगे गद्दार सिंधिया की कांग्रेस में वापसी नहीं