मध्यप्रदेश का 55वां जिला बना मैहर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा, नोटिफिकेशन जारी; दावे-आपत्ति मंगाए गए

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश का 55वां जिला बना मैहर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा, नोटिफिकेशन जारी; दावे-आपत्ति मंगाए गए

BHOPAL. मैहर मध्यप्रदेश का 55वां जिला बनेगा। मैहर को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दावे-आपत्ति मंगाए गए हैं। सीएम शिवराज ने आज सुबह ही मैहर को नया जिला बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं।




publive-image

मैहर को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी





— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 5, 2023



जिला बनेगी मां शारदा की नगरी



सीएम शिवराज ने कहा था कि हमने आज फैसला किया है कि मां शारदा की नगरी मैहर अब जिला बनेगी। मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



घोषणा में दो मिनट और पूरा करने में लगते हैं दो महीने, क्या शिवराज बना पाएंगे प्रदेश के 57 जिले, या सिर्फ वोट का गणित



रीवा संभाग में हो जाएंगे 6 जिले



फिलहाल रीवा संभाग में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज 5 जिले शामिल हैं। मैहर के जिला बनने के बाद 6 जिले हो जाएंगे। सतना में अभी 10 तहसील कोठी, नागौद, उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर,रघुराजनगर, रामपुरबघेलान, मैहर, मझगवां, कोठार और बिरसिंहपुर शामिल हैं। मैहर के जिला बनने के बाद मैहर तहसील का पूरा हिस्सा, उचेहरा का आधा हिस्सा भी मैहर में जाएगा। उचेहरा और परसमिनया सर्किल मैहर में शामिल हो जाएगा‌। रामनगर तहसील का पूरा हिस्सा, अमरपाटन का 2 तिहाई हिस्सा मतलब मौहारी कटरा सर्किल और अमरपाटन सर्किल शामिल होगा। ताला सर्किल सतना जिले में ही रहेगा। इसके अलावा बाकी हिस्सा सतना जिले में शामिल रहेगा।


मध्यप्रदेश का 55वां जिला मैहर मध्यप्रदेश का नया जिला मैहर मध्यप्रदेश का नया जिला 55th district Maihar of Madhya Pradesh New district Maihar of Madhya Pradesh New district of Madhya Pradesh सीएम शिवराज CM Shivraj
Advertisment