मोदी का ऑप्शन ममता: TMC ने कहा- PM खिलाफ ममता को उतारेंगे, राहुल तो नाकाम रहे

author-image
एडिट
New Update
मोदी का ऑप्शन ममता: TMC ने कहा- PM खिलाफ ममता को उतारेंगे, राहुल तो नाकाम रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प पर तृणमुल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को उनका विकल्प बताया है। साथ ही कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चेहरा नहीं बन पाए हैं। TMC ने अपने मुखपत्र 'जागो बांग्ला' की कवर स्टोरी पर ममता बनर्जी को मोदी का विकल्प बताया।

राहुल गांधी को बताया फेल

मुखपत्र जागो बंगाल में TMC सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि हमने यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बिना बीजेपी का विकल्प (Option) तैयार किया जा सकता है, लेकिन राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के विकल्प बनने में विफल रहे। इसलिए हम अपनी नेता ममता बनर्जी को मोदी के खिलाफ पूरे देश में विकल्प के तौर पर पेश करेंगे।

मोदी के विकल्प की देश को जरूरत

पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने ये भी कहा कि लंबे समय से राहुल गांधी को जानता हूं, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि वे मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बनने में फेल हो गए हैं, लेकिन ममता, पीएम के वैकल्पिक चेहरे की तरह उभरने में कामयाब रही हैं। इसलिए पूरा देश अब ममता को चाहता है। हम सभी विपक्षी दलों के परामर्श के बाद ममता बनर्जी को विकल्प के तौर पर पेश करेंगे।

mamta and rahul द सूत्र राहुल विफल पीएम मोदी की टक्कर में ममता तृणमूल कांग्रेस ममता और राहुल पीएम मोदी का विकल्प The Sootr mamta is the option of pm modi PM Narendra Modi tmc