मनीष सिसोदिया के जेल में रहने के दौरान ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट, बीजेपी का आरोप- पूर्व डिप्टी सीएम के पास जेल में फोन है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मनीष सिसोदिया के जेल में रहने के दौरान ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट, बीजेपी का आरोप- पूर्व डिप्टी सीएम के पास जेल में फोन है

NEW DELHI. शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। अब सामने आ रहा है कि होली (8 मार्च) के दिन शाम के वक्त उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसे लेकर सियासी गलियारों में हाहाकार मच गया है। सिसोदिया के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी हमलावर है। सिसोदिया पर आरोप लग रहा है कि वे जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।



बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया- जेल में मनीष सिसोदिया के पास फोन? 26 फरवरी को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से अब तक मनीष सिसोदिया ने कोई ट्वीट नहीं किया था। 




— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 9, 2023



सिसोदिया के ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट हुआ




— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023



मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट से बीजेपी को फिर मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाने का मौका मिल गया। वहीं माना जा रहा है कि सिसोदिया के इस अकाउंट को उनकी सोशल मीडिया टीम हैंडल कर रही है या तो उनकी पत्नी। कहा जा रहा है कि दोनों में से किसी एक के द्वारा यह ट्वीट किया गया। हालांकि, इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।


Manish Sisodia CBI ED Manish Sisodia Excise Policy Manish Sisodia Alleged Tweet in jail Manish Sisodia Phone Controversy मनीष सिसोदिया सीबीआई ईडी मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी मनीष सिसोदिया जेल से ट्वीट का आरोप मनीष सिसोदिया फोन विवाद