अरुण तिवारी, BHOPAL. चुनावी साल में मध्यप्रदेश सरकार का अलग-अलग वर्गों को खुश करने का सिलसिला जारी है। सीएम हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सीएम की घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेंशनरों के DA में इजाफा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया गया है। ये बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2023 से मिलेगी।
पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया
शिवराज कैबिनेट की बैठक में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले का फायदा प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सीधे मिलेगा।
जिला पंचायत और जनपद सदस्यों का मानदेय बढ़ाया
सीएम शिवराज की एक और घोषणा पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्यों के मानदेय में दोगुने से ज्यादा का इजाफा किया गया है। जिला पंचायत के सदस्यों को अब 13 हजार 500 और जनपद पंचायत सदस्यों का मानदेय 4 हजार 500 रुपए किया गया है। इन बढ़ोतरी के बाद खजाने पर करीब 450 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/QbPBQgrNgs
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 22, 2023
ये खबर भी पढ़िए..
इंदौर में भूमाफियाओं की सुनवाई टली, हाईकोर्ट में जज उपलब्ध नहीं, रिपोर्ट लिफाफे में हुई बंद
पेंशनर्स का DA बढ़ाने से सरकार पर आएगा 410 करोड़ का भार
मध्यप्रदेश में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने से सरकार के खजाने पर 410 करोड़ का भार आएगा। फिलहाल MP में पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत है। इसे 4 प्रतिशत बढ़ाने के बाद ये 42 प्रतिशत हो जाएगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
रतलाम में किसानों ने मंडी के गेट पर लगाया ताला, जानिए केंद्र सरकार के किस फैसले से हैं नाराज ?
मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसले
- सीखो कमाओ योजना लॉन्च,14 हजार युवाओं को अनुबंध पत्र।