मेघालय के पीए संगमा स्टेडियम में मोदी को रैली की परमीशन नहीं, सरकार ने निर्माण कार्य का हवाला दिया, BJP बोली- भगवा लहर से डर गए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मेघालय के पीए संगमा स्टेडियम में मोदी को रैली की परमीशन नहीं, सरकार ने निर्माण कार्य का हवाला दिया, BJP बोली- भगवा लहर से डर गए

SHILONG. मेघालय के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने बीजेपी को पीए संगमा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली करने की इजाजत नहीं दी है। पीए संगमा स्टेडियम मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के चुनाव क्षेत्र दक्षिण तुरा में है। स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने निर्माण कार्य का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार किया है। इस पर बीजेपी का आरोप है कि सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में बीजेपी की भगवा लहर को रोकने की कोशिश में जुटी है। 



24 फरवरी को होनी है पीएम मोदी की रैली



मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। इससे पहले पीएम मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग और तुरा में चुनाव प्रचार करने वाले थे। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल टेम्बे ने बताया कि स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में इतनी बड़ी सभा करना ठीक नहीं होगा। यही नहीं, डिपार्टमेंट का दावा है कि साइट पर कंस्ट्रक्शन संबंधित सामान भी रखा है। लिहाजा सुरक्षा का मसला भी खड़ा हो सकता है। अब पीए संगमा स्टेडियम की जगह आलोटग्रे क्रिकेट स्टेडियम में रैली करने पर विचार किया जा रहा है। मोदी 24 फरवरी को शिलॉन्ग में रोड शो भी करने वाले हैं।



 2 महीने पहले हुआ था पीए संगमा स्टेडियम का उद्घाटन



127 करोड़ की लागत से बने पीए संगमा स्टेडियम के लिए 90% राशि केंद्र की ओर से आवंटित हुई थी। इस स्टेडियम का 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने उद्घाटन किया था। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रितुराज सिन्हा ने हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे उद्घाटन के 2 महीने बाद किसी स्टेडियम को पीएम की रैली के लिए अधूरा और अनुपलब्ध बताया जा सकता है। 



बीजेपी महासचिव रितुराज सिन्हा के मुताबिक, क्या कोनराड और मुकुल संगमा बीजेपी से डर रहे हैं। वे मेघालय में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। आप कोशिश कर सकते हैं और पीएम की रैली को रोक सकते हैं, लेकिन राज्य के लोगों ने बीजेपी के समर्थन का मन बना लिया है। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य बीजेपी नेताओं की रैलियों में जिस तरह से लोगों ने सपोर्ट किया है, उससे पार्टियां चौंक गई हैं। 


पीएम मोदी न्यूज पीएम मोदी रैली परमीशन नहीं मेघालय पीएम मोदी रैली PM Modi News मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 PM Modi Rally No Permission Meghalaya PM Modi Rally Meghalaya Assembly Assembly Election 2023
Advertisment