NUH. हरियाणा में मेवात-नूंह हिंसा को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है। सीएम खट्टर का कहना है कि प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है। हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती। हमने अर्धसैनिक बल की 4 अतिरिक्त कंपनियां मांगी हैं, लेकिन पुलिस या सेना कोई भी सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता। हमें शांति और सद्भाव बनाए रखना है।
'नूंह में गौरक्षा के मुद्दे'
सीएम खट्टर ने कहा कि नूंह में गोरक्षा के मुद्दे हैं। इस मामले की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रवर्तन ब्यूरो की होगी। इस मामले में 100 जवान तैनात किए जाएंगे। मैं मुस्लिम युवाओं को प्रोत्साहित करता हूं कि वे गौरक्षा के लिए आगे आएं। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 2 पुलिसकर्मी और 4 नागरिक शामिल हैं। इस केस में अभी तक 116 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि 190 आरोपी हिरासत में हैं। हमने तय किया है कि दंगाइयों की पहचान की जाएगी और उन्हें मुआवजा देने के लिए उत्तरदायी बनाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
दंगाइयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है, वह दंगाइयों से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने लोगों को नुकसान पर दावा करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हम पोर्टल के माध्यम से लोगों को हुए नुकसान का आकलन करेंगे। हम हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम नूंह हिंसा के पीड़ितों को सहायता प्रदान करेंगे। सहायता के लिए एक योजना शुरू की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
मोनू मानेसर पर पल्ला झाड़ा
मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मोनू मानेसर के खिलाफ पिछला केस राजस्थान सरकार ने किया था। मैंने राजस्थान सरकार से कहा है कि मोनू मानेसर को ढूंढने में जिस भी तरह की मदद आपको चाहिए, हम मदद करने के लिए तैयार हैं। राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। वो कहां है अभी इसका कोई इनपुट नहीं है। राजस्थान पुलिस कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।
ये खबर भी पढ़िए..
मोनू मानेसर कौन है ?
हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही एक शोभा यात्रा के दौरान भड़की इस हिंसा के पीछे का कारण गौरक्षक मोनू मानेसर के एक वीडियो को माना जा रहा है जिस पर भिवानी में जुनैद और नासिर की हत्या कर दोनों को जलाने का आरोप है। हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने हर साल की तरह इस बार भी शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया था। जिस पर मोनू मानेसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें वो चुनौती देता हुआ दिख रहा है कि मैं और मेरे लोग इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।