गरियाबंद में मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, आगामी विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ही होंगे पार्टी का चेहरा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गरियाबंद में मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, आगामी विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ही होंगे पार्टी का चेहरा

GARIYABAND.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हैं। वहीं कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप कर माहौल गरमाने में लगे हैं। वहीं अब चुनावी साल में यह भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि भाजपा और कांग्रेस इस बार किसे अपना चेहरा बनाकर चुनाव में उतरेंगे। इसी बची मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। गरियाबंद के चिचिया में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने पत्रकारों के सवालों में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और चेहरे पर ही लड़ा जाएगा और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव होगा। 



अन्य मंत्रियों द्वारा भी दावेदारी जताई जा रही है



मंत्री भगत से यह पूछने पर कि अन्य मंत्रियों द्वारा भी दावेदारी जताई जा रही है, उन्होंने कहा दावे तो बहुत करते हैं लेकिन भूपेश बघेल ही हमारा मुख्य चेहरा होंगे। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा भाजपा 15 साल में सड़कों पर नहीं हवाओं पर सड़क बनाते रहे। रायपुर का स्काईवे इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।



यह खबर भी पढ़ें






प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है 



मंत्री ने यहां पर मंदिर सौन्दर्यीकरण के लिए 10 लाख देने की घोषणा की। मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है। मानव-मानव में किसी प्रकार की भेद नहीं होना चाहिए। मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है। हमें सामाजिक समरसता के साथ सभी के विकास पर ध्यान देना होगा। उन्होंने मंदिर निर्माण में राशि एक लाख तथा मंदिर से लगे तालाब की सौंदर्यीकरण के लिए दस लाख रुपए की घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


CG News सीजी न्यूज Assembly elections in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव Minister Amarjit Bhagat in Gariaband Amarjit Bhagat's big statement Bhupesh Baghel will be the face of the party गरियाबंद में मंत्री अमरजीत भगत अमरजीत भगत का बड़ा बयान भूपेश बघेल होंगे पार्टी का चेहरा