BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को कुछ घंटों के दौरे पर भोपाल आए। यहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद बीजेपी के 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' अभियान में शामिल हुए। यहां मोदी ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर बड़ी बात कही। पीएम बोले कि बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए से कम का बिक रहा है, जबकि भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम 108 रूपए 63 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।
बाकी हमारे राजस्थान की क्या ही बात करें ! pic.twitter.com/BRi3Re1Ip0
— AAP Rajasthan (@AAPRajasthan) June 27, 2023
दूसरे दलों की सरकार ने फायदा जनता में ट्रांसफर नहीं किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'ये विपक्ष के लोग पेट्रोल की कीमतों पर बहुत हाय-तौबा मचाते हैं। देश के लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दो साल में दो बार एक्साइज ड्यूटी कम की है, लेकिन ज्यादातर राज्यों में जहां बीजेपी सरकार नहीं है वहां इन राजनीतिक दलों ने इससे कटौती का लाभ जनता में ट्रांसफर नहीं किया है। इन राज्यों ने अपने स्टेट का वैट बढ़ाकर जनता से वसूली का अभियान चालू रखा है। आज उत्तरप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से कम हैं, लेकिन बिहार में पेट्रोल 107 रु., राजस्थान में 108 रु., तेलंगाना में 109 रु., केरल में 110 रुपए है। इन राज्यों में जिन दलों की सरकारें हैं वो जनता के साथ गरीब और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। इन राज्यों के बूथ कार्यकर्ताओं को ये सच्चाई अपने बूथ के लोगों के सामने बार-बार उजागर करनी चाहिए। पेट्रोल पंप पर जाकर पर्चे बांटने चाहिए। देखिए गुजरात में इतने में मिलता है, यूपी में इतने में मिलता है पेट्रोल। बीजेपी के राज में इतने में मिलता है। जबकि केरल, तेलंगाना, बिहार में इतने में पेट्रोल मिलता है। तो लोग चौंक जाएंगे ये क्या हो रहा है।'
खबर अपडेट हो रही है...