पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारी जीत से घबराए विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारी जीत से घबराए विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी

NEW DELHI. पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी गदगद है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी जीत से घबराए विरोधी कहते हैं मर जा मोदी, लेकिन मेरे देशवासी कहते हैं मत जा मोदी। पीएम ने कार्यकर्ताओं से पूछा नॉर्थ-ईस्ट के रिजल्ट के बाद टीवी पर ईवीएम को गाली पड़नी शुरू हुई या नहीं।



अब नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है



उन्होंने कहा कि हम एक नई दिशा पर चल पड़ा नॉर्थ-ईस्ट देख रहे हैं। यह दिलों की दूरियां समाप्त होने का ही नहीं, बल्कि नई सोच का प्रतीक है। अब नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। यह इतिहास रचे जाने का समय है। मैं नॉर्थ ईस्ट की समृद्धि और विकास का समय देख रहा हूं। कुछ दिन पहले मैं जब वहां गया तो किसी ने कहा कि मोदी जी आपको अपनी हाफ सेंचुरी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैंने पूछा कि कैसी हाफ सेंचुरी तब उन्होंने बताया कि आप जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 50 बार से अधिक बार नॉर्थ ईस्ट की विजिट कर चुके हैं।



ये खबर भी पढ़ें...






फ्लैश लाइट जलाकर नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का किया आभार व्यक्त 



पीएम मोदी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर नॉर्थ-ईस्ट के लोगों का आभार व्यक्त किया, बोले- ये नॉर्थ-ईस्ट की देशभक्ति का सम्मान है। अन्य राज्यों में काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है इसलिए वहां के कार्यकर्ता विशेष अभिनंदन के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की राजनीति में नॉर्थ-ईस्ट को महत्व मिलता है तो हमारे कुछ विशेष शुभचिंतकों के पेट में दर्द होता है। पहले जो दूर दृष्टा होते थे वो आने वाली पीढ़ियों के बारे में सोचते हैं और पॉलिटीशियन सोचते हैं उनकी तस्वीर छपेगी या नहीं। हम सबसे कठिन चीजों को हल करने के लिए कठिन से कठिन मेहनत करते हैं। समाधान के जो भी रास्ते मिलें उन पर चलते हैं।



आखिरकार हमने विपक्षियों के मिथकों को तोड़ दिया



पीएम ने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी नॉर्थ-ईस्ट के हजारों गांवों में बिजली भी नहीं पहुंची थी। अब बिजली, नल से जल और गैस उपलब्ध है। नागालैंड में पहली बार महिला उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। विपक्षी जहां हमारी कब्र खोदने की ख्वाहिश करते हैं, वहां कमल खिलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे इतना मायने नहीं रखते। जब दिल में ही जोड़ने की भावना न हो तो ऐसे बोल निकलते हैं। बीजेपी को बनिया पार्टी कहा गया, मिडिल क्लास की पार्टी कहा गया, लेकिन हमने उन मिथकों को तोड़ दिया। हमने गुजरात चुनाव में भी देखा है कि कैसे आदिवासी पट्टी में भी बीजेपी को जबर्दस्त जीत मिली। हमें मायनॉरिटी के खिलाफ बताया गया। यह भ्रम गोवा के भाइयों ने तोड़ा।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Modi's Mann Ki Baat Victory in North-East Opponents scared of our victory die Modi नॉर्थ-ईस्ट में जीत मोदी के मन की बात हमारी जीत से घबराए विरोधी मर जा मोदी