PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- चुनाव आते ही कुकुरमुत्ता की तरह नेता बाहर निकलेंगे, अरुण साव बोले  ''मानसिक संतुलन बिगड़ गया''

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
PCC चीफ मोहन मरकाम बोले- चुनाव आते ही कुकुरमुत्ता की तरह नेता बाहर निकलेंगे, अरुण साव बोले  ''मानसिक संतुलन बिगड़ गया''

KONDAGAON. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चुनाव आते ही कुकुरमुत्ता की तरह हर नेता बाहर निकलेंगे। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मोहन मरकाम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोहन मरकाम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।



बीजेपी ने तेंदूपत्ता संग्रहण में अनियमितता का आरोप लगाया



दरअसल,आज कोण्डागांव में बीजेपी के तमाम नेता जुड़े हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष अरुण साव भी पहुंचे हुए हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा ने कोण्डागांव में डीएफओ कार्यालय का किया घेराव कर प्रदर्शन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने तेंदूपत्ता खरीदी को मुद्दा बनाते हुए कोण्डागांव के वन मंडल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया है। इस घेराव के दौरान पूर्व मंत्री लता उसेंडी और पूर्व मंत्री केदार कश्यप भाजपाइयों के साथ वन मंडल कार्यालय का घेराव करते हुए नजर आए। भाजपा के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया है।



यह खबर भी पढ़ें



छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने खोला छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा, शराब और पीएससी मसले को लेकर घेरने निकले सीएम हॉउस



तेंदूपत्ता बस्तरवासियों की आय के मुख्य स्रोत में से एक



बस्तर के वन संप्रदा में तेंदूपत्ता हरा सोना के तौर पर पहचाना जाता है, जिसे सरकार के माध्यम से वन विभाग खरीदी करते आया है। इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलने वाले सभी तरह के सुधारों में कटौती की गई है। साथ ही तेंदूपत्ता खरीदी के समय सीमा को भी सीमित कर दिया गया है। इससे संग्राहकों को परेशानी हो रही है। जबकि तेंदूपत्ता बस्तरवासियों का मुख्य आय के स्रोत में से एक है। 



मोहन मरकाम के विधानसभा क्षेत्र में स्थिति ज्यादा खराब



उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के विधानसभा क्षेत्र में ऐसी स्थिति है तो पूरे प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ किस तरह की परेशानियां होगी। यह कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कोण्डागांव के वन मंडल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया है।


Assembly Elections विधानसभा चुनाव अरुण साव PCC Chief Mohan Markam leaders will emerge like mushroom Arun Sau mental balance deteriorated PCC चीफ मोहन मरकाम कुकुरमुत्ता की तरह नेता बाहर निकलेंगे मानसिक संतुलन बिगड़ गया