राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा वादा, कहा- छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, घोषणा पत्र में होगा शामिल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन का बड़ा वादा, कहा- छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, घोषणा पत्र में होगा शामिल

BHILAI. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दूसरी बार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। सांसद रंजीत रंजन ने कहा, यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनती है तो यहां लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। आने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में इसको शामिल किया जाएगा। इस दौरान रंजीत रंजन ने भिलाई में सांसद निधि से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के सामने पावर ब्लॉक लगाने और सीसी रोड के निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल हुईं।



राजस्थान में मिल रहा 500 रुपए में गैस सिलेंडर



राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार गृहिणियों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दे रही है। इसी तर्ज पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए भी घोषणा कर दी है कि वहां कांग्रेस की सरकार बनी तो वहां भी 500 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य भी इससे अछूता नहीं रहेगा। यहां 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी तो यहां भी यह योजना लागू की जाएगी। इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना चुनाव होना है और कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। 



ED की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना  



राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा, बीजेपी की सरकार जब से केंद्र में बनी है वो ईडी की कार्रवाई के जरिए राजनीति कर रही है। ईडी की कार्रवाई में 95 प्रतिशत कांग्रेस के लोग शामिल हैं। क्या भ्रष्टाचार केवल कांग्रेस के नेताओं ने किया है बीजेपी के नेताओं ने कोई करप्शन नहीं किया। बीजेपी ईडी की कार्रवाई करवा रही है तो कांग्रेस भी उसका जवाब कानूनी तरीके से ही देगी।



जल्द पता चल जाएगा UPA का पीएम कैंडीडेट



लोकसभा चुनाव में UPA गठबंधन से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाए जाने के सवाल पर रंजीत रंजन ने कहा, 23 तारीख को पूरे विपक्ष की एक बैठक पटना में हो रही है। वहां लगभग 19 पार्टियां भाग ले रही हैं। नीतीश कुमार भी हमारे अलायंस में है। हम लोग पूरे विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं। बहुत जल्द आप लोगों को पता चल जाएगा कि यूपीए का प्रधानमंत्री का कैंडीडेट कौन होगा।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Election promise of Congress will give gas cylinder for Rs 500 in Chhattisgarh Rajya Sabha MP Ranjit Ranjan will be included in the manifesto कांग्रेस का चुनावी वादा छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में देंगे गैस सिलेंडर राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन घोषणा पत्र में होगा शामिल