दिल्ली में ये कैसी निष्ठुरता! लड़के ने लड़की को 30 से ज्यादा बार चाकू घोंपा, फिर पत्थर से कुचला, बेपरवाह लोग सड़क से निकलते रहे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दिल्ली में ये कैसी निष्ठुरता! लड़के ने लड़की को 30 से ज्यादा बार चाकू घोंपा, फिर पत्थर से कुचला, बेपरवाह लोग सड़क से निकलते रहे

NEW DELHI. दिल्ली में दिल दहलाने वाला मर्डर सामने आया है। यहां के शाहाबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। युवक लड़की पर तब तक वार करता रहा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। अंत में युवक ने नाबालिग के ऊपर पत्थर पटक दिया। इस दौरान रास्ते से लोग निकलते रहे, लेकिन किसी ने नाबालिग को बचाने की जहमत नहीं उठाई। युवक ने नाबालिग पर चाकू से 30 से ज्यादा वार किए। 28 मई को हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस बीच, पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।



दोनों पहले दोस्त थे, झगड़ा हुआ और अब हत्या कर दी



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल नाम के लड़के पर हत्या का आरोप है। साहिल और नाबालिग लड़की अच्छे दोस्त थे, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद जब लड़की अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी, तभी उस पर हमला कर दिया गया। 



ये भी पढ़ें...






लड़की को रोका और चाकू से वार



सीसीटीवी कैमरे के अनुसार, साहिल ने लड़की को रास्ते में रोका। फिर उस पर कई बार चाकू से वार किया और पत्थर से भी हमला किया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। दिल्ली की महिलाओं को सेफ्टी चाहिए। अरविंद केजरीवाल जी को मत कोसिए।



इससे भयानक जिंदगी में नहीं देखा- स्वाति मालीवाल



दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट किया है। स्वाति ने लिखा- मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।




— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 29, 2023



केजरीवाल के कहा- LG  साहब कुछ कीजिए, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है



publive-image



 देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, 'दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, कानून व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।'


Delhi News Murder of a minor in Delhi murder of a minor by a young man with knives murder in Delhi Shahabad Dairy area दिल्ली में नाबालिग का मर्डर नाबालिग की युवक ने चाकूओं से की हत्या दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में मर्डर दिल्ली समाचार