75 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी बोले- 100 वर्षों की समस्या 100 दिन में खत्म नहीं हो सकती

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
75 हजार युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, PM मोदी बोले- 100 वर्षों की समस्या 100 दिन में खत्म नहीं हो सकती

BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। सरकार इस अभियान के तहत अगले 18 महीने में सभी रिक्त पदों को भरेगी। केंद्र के सभी विभाग इसके लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जून में केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था। रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मचारी केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर शामिल होंगे। पीएम मोदी ने पहले चरण में चयनित 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे हैं।



सरकार विनिर्माण, पर्यटन पर विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है- पीएम



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि100 साल की समस्या को 100 दिनों में हल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला पिछले 8 वर्षों में रोजगार, स्वरोजगार के लिए सरकार के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विनिर्माण, पर्यटन पर विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, क्योंकि वे बहुत सारी नौकरियां पैदा करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार विनिर्माण, पर्यटन पर विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, क्योंकि वे बहुत सारी नौकरियां पैदा करते हैं। पीएम मोदी ने कोविड महामारी के दौरान अपनी सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बात की।  



'भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी'



वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर की छलांग लगाई है। ये संभव हो पा रहा है क्‍योंकि बीते 8 वर्षों में हमने देश की अर्थव्‍यवस्‍था की उन कमियाों को दूर किया है जो रुकावटें पैदा करती थीं।'



भोपाल में आज इन विभागों के लिए दिए गए अपॉइंटमेंट लेटर, देखें विभागवार लिस्ट  



'रोजगार मेला' अभियान के माध्यम से भारत सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। देशभर मे 50 जगह धनतेरस के मंगलमय अवसर पर इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।




  •     भारतीय रेल (भोपाल मंडल): 91 


  •     इंकम टैक्स: 37 

  •     सेंट्रल बैंक: 18 

  •     केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST/CUSTOMS): 15

  •     सीमा सुरक्षा बल: 10 

  •     केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) (भेल): 04

  •     बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 03

  •     केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 46

  •     सशस्त्र सीमा बल: 20

  •     इंडियन बैंक: 15

  •     डाक विभाग: 18

  •     भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 05

  •     केनरा बैंक: 03



  • रोजगार मेला: कौन करेगा भर्ती?



    प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, UPSC, SSC, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जैसी एजेंसियों की मदद से मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में भर्ती कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 में हर पांचवां सरकारी पद खाली पड़ा था।



    युवाओं को स्किल इंडिया अभियान से मदद 



    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कौशल विकास योजना के तहत देश के युवाओं को उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेनिंग देने का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग में एक करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की हिस्सेदारी है। प्रधानमंत्री ने कहा, विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। आज अगर केंद्र सरकार के विभागों में इतनी तत्परता आई है, इसके पीछे सात से आठ साल की कड़ी मेहनत है, कर्मयोगियों  का विराट संकल्प है। 


    Prime Minister Narendra Modi launched employment fair handed over appointment letters to 75 thousand personnel helped youth through Skill India campaign प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया 75 हजार कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र युवाओं को स्किल इंडिया अभियान से मदद