भोपाल. मध्यप्रदेश उपचुनाव (MP By Election) में BJP ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। इस जीत पर खुशी जताते हुए 2 नंवबर को नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर तंज कसा है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) सिर्फ सोशल मीडिया की पार्टी है। कमलनाथ (Kamalnath) से लेकर दिग्विजय सिंह समेत सभी नेता सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव रहते हैं। ये सड़क पर कभी नजर नहीं आते। वहीं, गृहमंत्री मिश्रा के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने पलटवार किया है। पीसी ने कहा कि यह BJP की जीत नहीं बल्कि सत्ता और बाहुबल का असर है। बीजेपी ने UP से गुंडों को बुलाकर यहां पर उनका उपयोग किया।
चुनाव के बाद ये गायब हो जाते हैं- मिश्रा
गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाने से लेकर संवेदना व्यक्त करने का काम कांग्रेस सोशल मीडिया पर ही करती है। ये सड़क पर कभी नजर नहीं आते। चुनाव आते ही यह सोशल मीडिया पर प्रकट हो जाते हैं। चुनाव खत्म होते ही यह भी गायब हो जाते हैं। मिश्रा ने बताया कि चुनाव में मंहगाई (inflation) मुद्दा हमेशा रहता है, लेकिन जनता को पता है कि ईमानदारी से प्रयास कौन कर रहा है। यही कारण है कि जनता बीजेपी के साथ है।
बीजेपी की जीत नहीं बाहुबल का असर
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मा ने कहा कि यह बीजेपी की जीत नहीं बल्कि सत्ता और बाहुबल का असर है। बीजेपी ने UP से गुंडों को बुलाकर यहां पर उनका उपयोग किया। सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों को डराया धमकाया गया। जबरन बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया गया। इसी का नतीजा यहां दिख रहा है।