युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- राहुल गांधी को अभी मिला है स्टे, फाइनल फैसला आएगा तो फिर जाएगी सदस्यता

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- राहुल गांधी को अभी मिला है स्टे, फाइनल फैसला आएगा तो फिर जाएगी सदस्यता

BHOPAL. भोपाल आए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर सूर्या ने कहा कि अभी उनको सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ स्टे दिया है, ये अंतिम फैसला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का फाइनल फैसला आएगा तो राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर जाएगी,  क्योंकि उन्होंने ओबीसी वर्ग का अपमान किया है। बीजेपी कार्यालय में सोमवार, 7 अगस्त को सूर्या ने मीडिया से रुबरु होकर मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के दौरान मोर्चा की आगामी रणनीति पर चर्चा की। 



घर-घर तक जाएगा युवा मोर्चा 



सूर्या ने कहा कि युवा मोर्चा अब घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने जा रहा है। ये अभियान 13 अगस्त से शुरू होगा, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों को मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में बताएंगे। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कमजोर तबके का जीवन स्तर बदला है। उसके बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा हर पंचायत में मोर्चा बाइक यात्रा निकालेगा। 2 अगस्त से 'मेरी माटी मेरा प्रदेश' अभियान भी शुरू किया जाएगा। ये अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। सितंबर में एक और अभियान चलेगा जिसका नाम होगा 'आकांक्षा संग्रहण अभियान।' 



ये भी पढ़ें...



राजस्थान में कांग्रेस का संकट फिलहाल खत्म, टिकट वितरण की प्रक्रिया का हिस्सा रहेंगे सचिन पायलट, सीएम गहलोत को फ्री हैंड नहीं



शिक्षा का केंद्र बनकर उभरा मध्यप्रदेश 



सूर्या ने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नया केंद्र बनकर उभरा है। पिछले 15 साल में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। यहां के शिक्षण केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर अपना अलग मुकाम बनाने में सफल रहे हैं। यह बीजेपी सरकार का ही कमाल है। प्रदेश में देश के ही नहीं बल्कि विदेश के छात्र भी बड़े पैमाने पर पढ़ने आ रहे हैं।



यह हैं युवा मोर्चा के कार्यक्रम  




  • हर विधानसभा क्षेत्र में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें घर-घर संपर्क अभियान शामिल होगा। 


  • प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक रैली निकाली जाएगी, जो प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी। 

  • जनता के बीच देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

  • गरीब कल्याण की योजनाओं के तहत सेवा के कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से तिरंगा लहराया जाएगा। 


  • Tejashwi Surya Bharatiya Janata Yuva Morcha मध्यप्रदेश न्यूज राहुल गांधी घर घर सम्पर्क अभियान Madhya Pradesh News तेजस्वी सूर्या भारतीय जनता युवा मोर्चा Rahul Gandhi Ghar Ghar Sampark Abhiyan