MUMBAI. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के ताजा घटनाक्रम के चलते महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है। 2 मई को एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने इस्तीफा दे दिया था। 5 मई को पार्टी के शीर्ष नेताओं की कमेटी ने इस्तीफे को खारिज कर दिया। जिसेक बाद पवार ने इस्तीफा भी वापस ले लिया। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, साहेब का कोई विकल्प नहीं है, लिहाजा कमेटी उनके इस्तीफे को नामंजूर करती है। प्रफुल्ल ने यह भी बताया कि पार्टी सदस्यों ने पवार को फिर से सर्वसम्मित से पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है।
Several leaders including me met Pawar Saheb and we requested him continuously to rethink over his decision as the country and party needs him at this hour. Not only NCP leaders but other party leaders and eminent personalities also requested him to continue as party chief:…
— ANI (@ANI) May 5, 2023
साहेब ने हमें बिन बताए फैसला लिया
प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक, पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उनके इस फैसले ने मुझे और बाकी पार्टी नेताओं को चौंका दिया। हमने आगे की कार्यवाही के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। हमने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सभी मांगों पर विचार करते हुए बैठक की और सर्वसम्मति से फैसला लिया कि हम इस इस्तीफे को खारिज करते हैं और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं।
आप देश के कद्दावर नेता, जिम्मेदारी निभाएं- पटेल
पूर्व कैबिनेट पटेल ने ये भी कहा, पवार साहेब, देश के कद्दावर नेता हैं। आपने ये प्रस्ताव रखा था कि नए अध्यक्ष का चुनाव हो, लेकिन पार्टी ने उनको अपने पद पर बने रहने का लिए कहा है। देश के नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसे एक मत से नामंजूर किया जाता है। हम उनसे विनती करते हैं कि वे पद पर कायम रहें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
क्या सुप्रिया सुले एनसीपी की कमान सभालेंगी?
यह पूछे जाने पर कि क्या आप एनसीपी अध्यक्ष के रूप में सुप्रिया सुले के नेतृत्व में काम करेंगे, क्योंकि शीर्ष पद के लिए उनके नाम की चर्चा चल रही है। इस पर प्रफुल्ल ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेती है, उसे सभी को स्वीकार करना होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पार्टी में किनारे किया गया है, पटेल ने कहा, यह एक बड़ा सवाल है। मुझे नहीं लगता कि आज इसका जवाब देने की कोई जरूरत है।