भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉब लिंचिग (mob lynching) को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। MP कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव (Arun yadav) ने शुक्रवार को कहा था कि माहौल खराब करना बीजेपी (BJP) का पुराना एजेंडा है। जब चुनाव आते हैं तो धार्मिक सौहार्द्र और सद्भाव को नष्ट किया जाता है। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने पलटवार करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग शब्द ही गलत है। प्रदेश में मॉब लिंचिंग से एक भी हत्या नहीं हुई है।
प्लानिंग से माहौल बिगाड़ा जा रहा- कांग्रेस नेता
अरूण यादव ने कहा कि माहौल खराब करने का काम हिंदुस्तान में पहली बार नहीं हो रहा है। रीवा, उज्जैन, सतना हर जगह हुआ। यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया जाता है। उन्होंने कहा कि नीमच (neemach) में जो घटना घटी है, उसे लेकर एक कमेटी का गठन हुआ है। कांग्रेस का चार सदस्यीय दल कल वहां गया था। इंदौर और भोपाल में कॉन्फ्रेंस कर हम वहां का खुलासा करने वाले हैं।
नारे तो उन्होंने लगाए- नरोत्तम मिश्रा
गृहमंत्री ने कहा कि हमने तो किसी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द्र नहीं बिगाड़ा है। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे तो उन्होंने लगाए थे। सांप्रदायिक सौहर्द्र की बात कहां से आ गई। उनके नेता ने कहा- काजी जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद। यह तो राष्ट्रद्रोह की बात है। इसमें हिंदू-मुस्लिम का मामला कहां से आ गया।