अब ईडी ने अरविंद केजरवाल के पीए को समन भेजा, आबकारी मामले को लेकर होगी पूछताछ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अब ईडी ने अरविंद केजरवाल के पीए को समन भेजा, आबकारी मामले को लेकर होगी पूछताछ

NEW DELHI. दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में 23 फरवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा। केजरीवाल के पीए से ईडी आबकारी घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन तक से पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।



ईडी भी कर रही मामले की जांच



ईडी ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मामले में 5 लोगों के अलावा 7 कंपनियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जनवरी में दाखिल किया था। ईडी की ओर से दायर दूसरी चार्जशीट में भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। मामले में दर्ज FIR में सिसोदिया का नाम है। 



राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में दाखिल पूरक आरोपपत्र में विजय नायर, शरत रेड्डी, बिनय बाबू, अभिषेक बोनपल्ली व अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। ईडी अभी तक इस मामले में सिसोदिया के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मामले की जांच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था।



इस मामले में ईडी ने दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है, जो धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पहला आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था। अब तक गिरफ्तार लोगों सहित कुल 12 को इस चार्जशीट में नामजद किया गया है।


Arvind Kejriwal PA Summon ED Investigation Delhi Excise Policy Delhi News Delhi Excise Policy दिल्ली एक्साइज नीति विवाद अरविंद केजरीवाल पीए समन दिल्ली एक्साइज पॉलिसी ईडी जांच दिल्ली एक्साइज पॉलिसी Delhi Excise Policy Contoversy दिल्ली न्यूज