आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी CM

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
आदित्यनाथ ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, केशव मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी CM

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का रिकॉर्ड रच ही चुके थे, 25 मार्च को उन्होंने इसकी परिणति भी कर दी। योगी ने दूसरी बार (योगी 2.0) 25 मार्च को मुख्यमंत्री शपथ ली। केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने भी शपथ ली। दोनों डिप्टी सीएम होंगे। मौर्य को सिराथू सीट पर सपा की पल्लवी पटेल से हार मिली थी। कुल 52 लोग शपथ लेने वाले हैं, जिनमें 18 कैबिनेट मंत्री, 20 राज्यमंत्री और 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वाले होंगे।




— TheSootr (@TheSootr) March 25, 2022



यूपी में लगातार दूसरी बार बीजेपी: यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला। बीजेपी ने 255 सीटें जीतीं। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में हुआ।



ये शामिल हुए: समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी शासित 12 राज्यों के सीएम शामिल हुए। अनिल अंबानी और गौतम अडाणी समेत कई बिजनेसमैन को न्योता दिया था। योगी ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता था। इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया था।




Modi

योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।




18 कैबिनेट मंत्री




  • केशव प्रसाद मौर्य -- उप मुख्यमंत्री


  • ब्रजेश पाठक -- उप मुख्यमंत्री

  • सूर्य प्रताप शाही -- मंत्री

  • सुरेश कुमार खन्ना -- मंत्री

  • स्वतंत्र देव सिंह -- मंत्री

  • बेबी रानी मौर्य -- मंत्री

  • लक्ष्मी नारायण चौधरी -- मंत्री

  • जयवीर सिंह -- मंत्री

  • धर्मपाल सिंह -- मंत्री

  • नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' -- मंत्री

  • भूपेंद्र सिंह चौधरी -- मंत्री

  • अनिल राजभर -- मंत्री

  • जितिन प्रसाद -- मंत्री

  • राकेश सचान -- मंत्री

  • अरविंद कुमार शर्मा -- मंत्री

  • योगेंद्र उपाध्याय -- मंत्री

  • आशीष पटेल -- मंत्री

  • संजय निषाद -- मंत्री

     



  • राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार 




    • नितिन अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)


  • कपिल देव अग्रवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • रवींद्र जायसवाल -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • संदीप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • गुलाब देवी -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • गिरीश चंद्र यादव -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • धर्मवीर प्रजापति -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • असीम अरुण -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • जेपीएस राठौर -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • दयाशंकर सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • नरेंद्र कश्यप -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • दिनेश प्रताप सिंह -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • अरुण कुमार सक्सेना -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • दयाशंकर मिश्र 'दयालु' -- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)



  • 20 राज्यमंत्री 




    • मयंकेश्वर सिंह -- राज्यमंत्री


  • दिनेश खटीक -- राज्यमंत्री

  • संजीव गोंड -- राज्यमंत्री

  • बलदेव सिंह ओलख -- राज्यमंत्री

  • अजीत पाल -- राज्यमंत्री

  • जसवंत सैनी -- राज्यमंत्री

  • रामकेश निषाद -- राज्यमंत्री

  • मनोहर लाल मन्नू कोरी -- राज्यमंत्री

  • संजय गंगवार -- राज्यमंत्री

  • बृजेश सिंह -- राज्यमंत्री

  • के पी मलिक -- राज्यमंत्री

  • सुरेश राही -- राज्यमंत्री

  • सोमेंद्र तोमर -- राज्यमंत्री

  • अनूप प्रधान 'वाल्मीकि' -- राज्यमंत्री

  • प्रतिभा शुक्ला -- राज्यमंत्री

  • राकेश राठौर गुरू -- राज्यमंत्री

  • रजनी तिवारी -- राज्यमंत्री

  • सतीश शर्मा -- राज्यमंत्री

  • दानिश आजाद अंसारी -- राज्यमंत्री

  • विजय लक्ष्मी गौतम -- राज्यमंत्री


  • narendra modi Oath Ceremony Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण up election यूपी चुनाव ताजपोशी