/sootr/media/post_banners/93c304fd4ef346b5168d89495899ab2f5ed002555a9eff2c17ba2a06abf6fd10.jpeg)
SINGRAULI: नगर पालिक निगम (municipal corporation singrauli) की नवनिर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल (mayor rani agarwal) सहित पार्षदों का शपथ समारोह हुआ। इसके बाद परिषद अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा के देवेश पांडेय ने कांग्रेस के शेखर सिंह को 7 वोट से शिकस्त दी। नगर पालिक निगम के पांचवें अध्यक्ष निर्वाचित हुए। महापौर व 45 पार्षद को मिलाकर पड़े कुल 46 मत में से 26 मत देवेश पांडेय, 19 शेखर को मिले जबकि 1 वोट निरस्त हो गया। निर्वाचन व मतगणना उपरान्त निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जैसे ही परिणाम की घोषणा की उसके बाद महापौरी सीट गंवा चुके भाजपाइयों को मानो संजीवनी मिल गई और खुशी से झूम उठे जबकि अति उत्साहित व आशान्वित कांग्रेस के खेमे में गम का माहौल छा गया।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
11 बजे से लेकर 2.30 बजे तक चले परिषद अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दोनों पार्टी के समर्थकों द्वारा बीच-बीच में एक दूसरे पर आरोप लगाकर निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने का असफल प्रयास किया जाता रहा । परंतु पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यवस्था को बनाए रखने में अलर्ट सिंगरौली पुलिस सफल रही।
भाजपा पार्षदों ने अलग स्थान पर ली शपथ
नव निर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल सहित कांग्रेस, आप, बसपा व निर्दलीय 22 पार्षदों को अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जबकि भाजपा के विजयी 23 पार्षदों का शपथ कलेक्ट्रेट भवन में हुआ। पहली बार पक्ष व विपक्ष के निर्वाचित पार्षदों का अलग अलग स्थानों पर आयोजित शपथ समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
कांग्रेसियों ने कलेक्टर को घेरा
जिला प्रशासन द्वारा भाजपा व विपक्षी दलों के पार्षदों का अलग अलग स्थानों पर कराए गए शपथ समारोह की जैसे ही जानकारी हुई उसके बाद कांग्रेसियों के साथ सभी विपक्षियों ने जिला प्रशासन को घेर लिया और सत्ता पक्ष के पार्षदों का कलेक्ट्रेट में हुए अलग शपथ समारोह का जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्तारूढ़ बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। बाद में डीएम राजीव रंजन मीना, एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह ए डीएम, एसडीएम , एएसपी आदि के समझाइश के बाद लामबंद विपक्षियों का गुस्सा शांत हुआ।