NEW DELHI. मणिपुर हिंसा और दो महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गतिरोध जारी है। मॉनसून सत्र के सातवें दिन शुक्रवार (28) को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाी शुरू हो गई। इसी बीच विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग की। उधर, राज्यसभा में आज (28 जुलाई) कार्यवाही सिर्फ 45 मिनट तक चली, इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन के बीच बहस के बाद इसे 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं निलंबित आप के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
लोकसभा में मणिपुर हिंसा और पीएम मोदी के सदन में न होने पर नारेबाजी, हंगामा
लोकसभी की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर हिंसा और पीएम नरेंद्र मोदी के सदन में उपस्थित नहीं होने पर नारेबाजी की। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष से कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'आप सदन को चलने नहीं देना चाहते, प्रश्नकाल, जहां सरकार सवालों का जवाब देती है, बहुत जरूरी है।' इस पर विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 10 मई 1978 को अविश्वास प्रस्ताव पेश होते ही उस पर बहस शुरू कर दी गई थी। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चौधरी से कहा कि सब कुछ नियमानुसार हो रहा है। बहस 10 दिन के अंदर हो सकती है। हमारे पास नंबर हैं, अगर आपके पास हैं तो हमारे बिल को हराएं।
हंगामे के बीच माइंस एंड मिनरल्स अमेंडमेंट बिल पास
विपक्ष का हंगामा देख स्पीकर ने सदन को पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित किया। इसके बाद 12 बजे फिर सदन शुरू हुआ। करीब आधा घंटे कामकाज होने के बाद कार्यवाही को सोमवार (31 जुलाई) सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए।
इस दौरान सरकार ने माइंस एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) अमेंडमेंट बिल सदन से पास करा लिया।
राज्यसभा में सभापति ने डेरेक को चेताया, फिर कार्यवाही स्थगित की
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और TMC नेता डेरेक ओब्रायन के बीच बहस की स्थिति बनी। डेरेक ओब्रायन विपक्ष के 267 के तहत दिए गए प्रस्ताव पर दबाव डालने लगे। डेरेक ने अपनी बात रखने के लिए मेज थपथपाई, जिसे धनखड़ ने नाटकीयता बताया, लेकिन उन्होंने अपनी बात जारी रखी। इसके बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित हो गई। सदन की बैठक अब सोमवार, 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से होगी।