NEW DELHI. बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। ऐसी अफवाह चल रही थी कि पंकजा बीजेपी छोड़ने वाली हैं और उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की है। पंकजा मुंडे ने कहा कि वे न तो राहुल गांधी और न ही सोनिया गांधी से कभी मिली हैं। आज तक दोनों को सामने से नहीं देखा।
#WATCH | BJP national secretary Pankaja Munde says, "...A few days back a news report came in that I met Rahul Gandhi & Sonia Gandhi twice and I am quitting BJP & joining Congress. Such news reports are absolutely false. I swear that I have never spoken with any leader of any… pic.twitter.com/SilSJTShq3
— ANI (@ANI) July 7, 2023
'सभी खबरें फर्जी'
पंकजा मुंडे ने कहा कि जो भी ये खबरें चला रहे हैं। वो सभी फर्जी हैं। उनकी कांग्रेस में जाने के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। पंकजा ने झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।
'झूठी खबरें चलाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगी'
पंकजा मुंडे ने एक सम्मेलन में कहा कि मैं मीडिया चैनलों से कहना चाहूंगी कि सवालिया निशान लगाकर किसी का करियर खत्म न करें। ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। मेरे बयानों को टुकड़ों में दिखाकर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। उनकी नैतिकता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं कसम खाकर कहती हूं मैंने कभी भी किसी भी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में जाने के संबंध में कोई बात नहीं की। जो चैनल ये खबर चला रहे हैं उन्हें मानहानि का नोटिस भेजूंगी।
'20 साल से छुट्टी नहीं ली, अब ब्रेक की जरूरत'
पंकजा मुंडे ने कहा कि मुझे विधान परिषद के लिए फॉर्म भरने के लिए कहा गया और फिर फॉर्म भरने से 10 मिनट पहले मना कर दिया गया। लेकिन मैं इसे स्वीकार करती हूं। ये पार्टी का डिसीजन है। मैंने अपने 20 साल के राजनीतिक करियर में छुट्टी नहीं ली, लेकिन अब लगता है 1 या 2 महीने की छुट्टी लेने की जरूरत है।
पंकजा मुंडे का वीडियो सामने आया
राज्याच्या मंत्री पदी नियुक्ती नंतर माझ्या भगिनी तथा भाजपच्या राष्ट्रीय सचिव @Pankajamunde ताईने माझे औक्षण केले व शुभेच्छा दिल्या. भाजपची राष्ट्रीय सचिव म्हणून मीही ताईचे पुष्पगुच्छ देऊन स्वागत केले. आनंदाचा डोह असो किंवा दुःखाचा सागर, बहीण-भावाचे नाते कायमच अबाधित आहे. pic.twitter.com/4WY9t6dBCK
— Dhananjay Munde (@dhananjay_munde) July 7, 2023
पंकजा मुंडे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने भाई धनंजय मुंडे को तिलक लगा रही हैं। अजित पवार गुट की ओर से शिंदे सरकार को समर्थन देने के बाद धनंजय मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली है। भाई के मंत्री बनने के बाद पंकजा ने खुशी जताई। इसका वीडियो धनंजय ने टि्वटर पर पोस्ट किया।
ये खबर पढ़िए..
ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत; राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
पंकजा ने 1 जून को कहा था- मैं भाजपा की हूं, लेकिन भाजपा मेरी नहीं
महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने 1 जून को एक कार्यक्रम में कहा था कि वे भाजपा की हैं लेकिन भाजपा उनकी पार्टी नहीं है। दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से सुर्खियों में नहीं थीं। वे 2014 से 2019 के बीच देवेंद्र फडणवीस की सरकार में मंत्री रही थीं।