NEW DELHI. संसद में बजट सत्र का दूसरा सत्र चल रहा है। 16 मार्च को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष अडाणी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहा है। वहीं, बीजेपी राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों पर उनकी माफी की मांग कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। सरकार राहुल से डर गई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
इस बीच जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 16 मार्च को संसद पहुंचे। उम्मीद है कि वे इस दौरान वे पत्रकारों से लंदन में दिए भाषण पर हुए विवाद पर भी बात कर सकते हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दी स्पीच में कांग्रेस सांसद ने भारत में लोकतंत्र पर हमले की बात कही थी। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि सभी संस्थाओं पर कब्जा हो चुका है। राहुल ने अपने फोन में पेगासस होने की बात भी कही थी। राहुल 28 फरवरी को लंदन के लिए रवाना हुए थे। कहा जा रहा था कि उनका दौरा एक हफ्ते का रहेगा, लेकिन वे इससे ज्यादा समय तक वहां रहे।
इधर, बजट सत्र के दूसरे चरण में राहुल के बयान पर लगातार हंगामा हो रहा है। सत्तारूढ़ बीजेपी राहुल से माफी की मांग कर रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था, 'आज, देश का हर नागरिक भारतीय संसद के लिए माफी की मांग कर रहा है...।' संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस सांसद के लंदन में दिए भाषण पर विवाद हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल पर संसद का अपमान करने के आरोप लगाए थे।
कांग्रेस ने किया बचाव
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, माफी की मांग कर रहे लोगों से मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी 5-6 देशों में गए और देश के लोगों के शर्मिंदा किया और कहा कि भारत में पैदा होना पाप है। अभिव्यक्ति और बोलने की आजादी को कमजोर किया गया। सच बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है। अगर यह लोकतंत्र का अंत नहीं तो क्या है?'
ईडी के दफ्तर पहुंचे थे विपक्षी दल
15 मार्च को संसद में अडाणी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मुद्दा भी गर्माया। इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता पैदल मार्च करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे थे। विपक्ष अडाणी मसले पर जांच की मांग कर रहा है।