राहुल गांधी को मानहानि मामले में 13 अप्रैल तक मिली जमानत, सूरत लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राहुल गांधी को मानहानि मामले में 13 अप्रैल तक मिली जमानत, सूरत लोअर कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

NEW DELHI. सूरत लोअर कोर्ट द्वारा दी गई 2 साल की सजा को चुनौती देने के लिए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को सूरत के सेशन कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के साथ ही राहुल गांधी को सूरत के सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई है। अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।



राहुल गांधी ने लगाई 2 अर्जी



राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट में सोमवार को 2 अर्जी लगाईं, जिसमें 1 अर्जी सूरत लोअर कोर्ट के 23 अप्रैल को सुनाए गए 2 साल की सजा को रद्द करने की है। तो वहीं दूसरी अर्जी में राहुल ने मानहानि केस मामले में रेगुलर बेल मांगी थी। सूरत रवाना होने से पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद राहुल सूरत के लिए रवाना हुए।



हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है- सीएम गहलोत



राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। हम यहां अपनी एकता दिखाने आए हैं। हम देश को बचाने के लिए 'सत्याग्रह' कर रहे हैं। देश देख रहा है कि इंदिरा गांधी के पोते और राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के साथ विपक्ष आज किस तरह का व्यवहार हो रहा है।



मोदी और अमित शाह करवाते हैं दंगा- सीएम बघेल



छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं अपने नेता (राहुल गांधी) के साथ जा रहा हूं। ये न्याय पालिका पर दबाव कैसे हो सकता है? बीजेपी पश्चिम बंगाल और बिहार में हुड़दंग कर रहे हैं। अभी तक पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से कोई अपील नहीं आई है। इनकी ट्रेनिंग ही यही है। ये लोग सिर्फ दंगा करवाते हैं।



12वें दिन दायर की अपील



सूरत लोअर कोर्ट के फैसले के 12वें दिन सोमवार को कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सूरत सेशन कोर्ट में अपील दायर की। ज्ञात हो कि मानहानि केस में 2 साल की सजा के दूसरे दिन उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।



दोषी करार के बाद ड्रामा कर रहे राहुल- कानून मंत्री रिजिजू



राहुल गांधी द्वारा सूरत सेशन कोर्ट में मानहानि के फैसले के लिए याचिका दायर करने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपका (राहुल गांधी) ट्रायल चला तब आपने अपील क्यों नहीं की। कोर्ट ने जब आपको दोषी करार दे दिया तो अब राहुल ड्रामा कर रहे है। ये कोर्ट पर दबाव बनाने के लिए ही है। कांग्रेस पार्टी परिवार को देश से ऊपर मानती है।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर बावड़ी हादसे में सेल्फी के बाद अब बावड़ी के ऊपर हवन का 45 सेकंड का वीडियो, ट्रस्ट सचिव सबनानी समेत 40 से ज्यादा शामिल थे



सूरत में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से दी गई 2 साल की सजा और दूसरे दिन लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद अब कांग्रेस सूरत में शक्ति प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस पार्टी संसद के दोनों सदनों और देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। राहुल गांधी के सूरत पहुंचने के दौरान भी पार्टी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं के साथ दूसरे राज्यों के नेता-कार्यकर्ता भी सूरत पहुंच गए हैं।



इस मामले में राहुल को हुई सजा



'सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है' वाले बयान में राहुल गांधी को सूरत लोअर कोर्ट ने 23 मार्च को 2 साल की सजा सहित 15 हजार का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने सजा के खिलाफ अपील करने के लिए राहुल को 30 दिन का समय दिया था। इसके बाद राहुल सोमवार को कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने एक बार फिर सूरत पहुंचे हैं।


priyanka gandhi प्रियंका गांधी Rahul Gandhi defamation case राहुल गांधी मानहानि मामला Rahul Gandhi got bail Surat session court challenge the court decision सूरत सेशन कोर्ट कोर्ट के फैसले को चुनौती