राहुल मुद्दे पर गहमागहमी, केरल में ब्लैक डे, कई राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन; एक्ट्रेस खुशबू का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राहुल मुद्दे पर गहमागहमी, केरल में ब्लैक डे, कई राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन; एक्ट्रेस खुशबू का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल

NEW DELHI/BHOPAL. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता 24 मार्च को खत्म कर दी गई। 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। अब कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। केरल के वायनाड में कांग्रेस ने ब्लैक डे मनाया। 2019 में राहुल वायनाड से ही सांसद चुने गए थे। वहीं केरल के लोगों का कहना है कि फासीवाद घरों के दरवाजे तक आ गया है। इस बीच एक्ट्रेस खुशबू का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। खुशबू कभी कांग्रेस में थीं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी। बाद में खुशबू ने बीजेपी जॉइन कर ली।



कांग्रेसियों ने जताया विरोध



महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर एमवीए विधायकों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मौन रहकर राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान विधायक 'लोकतंत्र की हत्या' स्लोगन वाला पोस्टर भी हाथ में लिए रहे। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी धरने में शामिल हुए। 



publive-image



इधर, भोपाल में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रोटेस्ट किया। उन्होंने पीसीसी कार्यालय के बाहर मुंह पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वह उन्होंने अपने हाथ में 'डरो मत' के पोस्टर भी लिए दिखाई दिए।



publive-image



मैं राहुल का समर्थक नहीं, पर इतनी जल्दी क्या थी- केरल के किसान



वायनाड के पुलपल्ली इलाके के एक किसान मार्कोस पी यू ने न्यूज एजेंसी से कहा, भले ही कोर्ट ने अपील के लिए समय दिया हो, लेकिन इतनी जल्दबाजी में सांसद की अयोग्यता को देखिए। मैं उनकी पार्टी का समर्थक नहीं हूं, लेकिन इससे पता चलता है कि फासीवाद हमारे दरवाजे तक पहुंच गया है। लोग चिंतित हैं। कांग्रेस को कदम बढ़ाने की जरूरत है, यह लोकतंत्र को चुनौती देने के बराबर है। कुछ लोगों ने कहा कि हमें संदेह है कि उनके खिलाफ कार्रवाई एकतरफा है। देखते हैं कि अपर कोर्ट क्या करता है। केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है, क्योंकि वे लोगों के लिए आवाज उठा रहे थे। उन्होंने अपने भाषणों में बड़ी धोखाधड़ी का जिक्र किया। मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से विनिवेश किया है। राहुल गांधी ने उन लोगों का नाम लिया, जिन्हें इनसे फायदा हुआ। अब, मोदी और शाह डरते हैं।



खुशबू सुंदर का ट्वीट वायरल



साउथ की एक्ट्रेस और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसको लेकर कांग्रेस नेता उन पर निशाना साध रहे हैं। ये ट्वीट 2018 का है, तब खुशबू कांग्रेस में थीं। बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली। खुशबू ने लिखा था- "यहां मोदी वहां मोदी जहां देखो मोदी...लेकिन ये क्या? हर मोदी के आगे भ्रष्टाचार सरनेम लगा हुआ है... चलिए मोदी नाम का मतलब ही भ्रष्टाचार कर देते हैं. #Nirav #Lalit #Namo = Corruption.."




— KhushbuSundar (@khushsundar) February 15, 2018



अमेरिकी सांसद बोले- गांधीवादी दर्शन के साथ विश्वासघात



अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने ट्वीट किया, राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ विश्वासघात है। यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान किए थे। 



रो खन्ना अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया है।




— Ro Khanna (@RoKhanna) March 24, 2023


Rahul Gandhi News राहुल गांधी न्यूज Rahul Gandhi MP Disqualification Issue Rahul Gandhi Controversy What is Rahul Gandhi Modi Surname Case राहुल गांधी विवाद कांग्रेस मोदी सरकार आरोप क्या है राहुल गांधी मोदी सरनेम केस Congress Allegation Modi Govt राहुल गांधी सांसद अयोग्य मामला