KHAMMAM. खम्मम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) सोचते हैं कि वे राजा हैं और तेलंगाना उनका राज्य। उनकी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है।
"TRS changed its name to BRS. BRS means BJP Rishtedar Samithi."
Rahul Gandhi rocks ???????? pic.twitter.com/jsqzGlSr0t
— Spirit of Congress✋ (@SpiritOfCongres) July 2, 2023
'कांग्रेस हमेशा बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही'
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन KCR की पार्टी ने बीजेपी की बी-टीम की तरह काम किया है।
'तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी की बी-टीम के बीच लड़ाई'
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में ये लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी की बी-टीम के बीच है। राज्य में बीजेपी खुद ही खत्म हो गई है, उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं। हमने अन्य विपक्षी दलों से कह दिया है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी गुट में शामिल नहीं होगी, जिसमें BRS शामिल है। हम BRS के साथ मंच शेयर नहीं कर सकते।
Shri. Rahul Gandhi targets CM KCR for leaving no stone unturned in corruption. He snatched Rs 1 lakh crore rupees from the kaleshwaram project and lands from the farmers.
During 'Bharat Jodo Yatra', many people complained that how CM is snatching your land from Dharani portal. pic.twitter.com/cplrH6iPFw
— Asma (@asmatasleem13) July 2, 2023
ये खबर भी पढ़िए..
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेड्डी ने क्या कहा था ?
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी की रैली से पहले कहा था कि राहुल गांधी की इस रैली से पार्टी को राज्य में नई ऊर्जा मिलेगी। पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व वाले बीआरएस सरकार से लड़ने के लिए एकजुट हैं। अगर पार्टी खम्मम क्षेत्र में 10 सीटें जीतती है तो वो सत्ता विरोधी लहर और पोडु भूमि वितरण विवाद के चलते राज्य में अच्छी-खासी बढ़त हासिल कर लेगी।