BHOPAL. मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर विशेष रूप से कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने अपने विधायकों की रिपोर्ट तैयार करेगी। इस रिपोर्ट के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 'जासूस' मध्यप्रदेश के पार्टी नेताओं की रिपोर्ट बनाएंगे। जिताऊ उम्मीदवार के चयन ने लिए राहुल गांधी की टीम मध्यप्रदेश आ चुकी है।
टीम 230 विधानसभा में पहुंचकर ले रही फीडबैक
कर्नाटक चुनाव में जीत दिलाने वाली राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में भी टीम इंटरनल सर्वे में जुट गई है। कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट तैयार करने के लिए अलग-अलग जिलों में टीम भेजी गई है। यह टीम प्रदेश की 230 विधानसभा में पहुंचकर जनता से राय ले रही है। जनता के फीडबैक से तैयार हुई रिपोर्ट को सीधे राहुल गांधी को सौंपा जाएगा।
राहुल कर चुके एमपी में 150 सीट जीतने का दावा
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही 150 सीट जीतने का दावा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस साल एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 150 सीटें जीतेगी। राहुल गांधी ने यह दावा दिल्ली (Delhi) में प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद किया था।
बीजेपी सरकार के खिलाफ अंसतोष
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने बताया था कि पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में 150 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ जबर्दस्त असंतोष है। इसका फायदा पार्टी को मिलेगा। बुंदेला ने यह भी बताया कि विंध्य से लेकर ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ से महाकौशल तक, हर क्षेत्र में पार्टी को पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
ग्वालियर-चंबल में सिंधिया के खिलाफ नाराजी
बुंदेला ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में चले गए थे। इसको लेकर पूरे ग्वालियर-चंबल में जबर्दस्त नाराजी है। लोगों को लगता है कि उन्होंने वोट कांग्रेस को दिया था। इस चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। 2018 के चुनाव में ग्वालियर-चंबल की 31 में से 24 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। पार्टी को इस बार इससे ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद है।