Advertisment

अमेरिका में राहुल फिर बोले- भारत में मानहानि मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला मैं पहला व्यक्ति, हमारे यहां विपक्ष संघर्ष कर रहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अमेरिका में राहुल फिर बोले- भारत में मानहानि मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला मैं पहला व्यक्ति, हमारे यहां विपक्ष संघर्ष कर रहा

WASHIGTON/NEW DELHI. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। राहुल ने गुरुवार को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर अपनी बात रखी। राहुल ने कहा, मैं शायद भारत में मानहानि के मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला व्यक्ति हूं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि कभी ऐसा कुछ होगा। राहुल ने ये भी कहा, 'अभी मैंने अपना परिचय सुना, जिसमें मुझे पूर्व सांसद कहा गया। जब मैंने 2004 में राजनीति शुरू की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि देश में कभी ऐसा देखूंगा, जो अभी हो रहा है।'







— Congress (@INCIndia) June 1, 2023

Advertisment





हम डेमोक्रेटिक तरीके से लड़ रहे- राहुल





राहुल ने कहा- मुझे लगता है कि अब मेरे पास बड़ा अवसर है। शायद उस मौके से बड़ा, जो मुझे संसद में बैठकर मिलता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ये ड्रामा 6 महीने पहले शुरू हुआ था। भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। हमारे संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं। जब हमने देखा कि कोई भी संस्थान हमारी मदद नहीं कर रहा, तब हम सड़कों पर गए और भारत जोड़ो यात्रा निकाली। 





राहुल ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित किया था

Advertisment





इससे पहले राहुल ने 31 मई (बुधवार) को सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने नए संसद भवन, भारत में मुस्लिमों पर अत्याचार, एजेंसियों के इस्तेमाल समेत तमाम मुद्दों पर बात की थी। राहुल ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा- उन्हें (मोदी) लगता है कि उन्हें सब के बारे में सबकुछ पता है। मोदी जी भगवान को भी ब्रह्मांड के बारे में समझा सकते हैं।





फोन टैप किया जा रहा था- राहुल 





डेटा की सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा था, एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है। इसके बाद राहुल ने अपने आईफोन पर मजाकिया अंदाज में कहा- हैलो ! मिस्टर मोदी। राहुल गांधी ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है। अगर कोई देश तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है तो इसे कोई रोक नहीं सकता। यह मेरी समझ है। राहुल ने दावा किया, 'अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब-कुछ सरकार के सामने है।

Advertisment





राहुल को मानहानि के मामले में मिली 2 साल की सजा





राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर 2019 में दिए एक भाषण को लेकर सूरत कोर्ट ने इसी साल 23 मार्च में मानहानि मामले में दोषी पाया था। कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई। इसके बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई। 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक में राहुल ने कहा था- 'ललित मोदी, नीरव मोदी...सभी को देख लीजिए, सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं?' राहुल के बयान के खिलाफ गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दायर कर दिया था।  



 



Rahul Gandhi राहुल गांधी Rahul Gandhi's America tour Rahul Gandhi's target on Modi Rahul Gandhi's allegations on Modi Rahul Gandhi News राहुल गांधी का अमेरिका दौरा राहुल गांधी का मोदी पर निशाना राहुल गांधी के मोदी पर आरोप राहुल गांधी न्यूज
Advertisment