याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर की जनसभा में कांग्रेस और राज्य की भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के विकास में एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बन कर खड़ा है। यह पंजा कांग्रेस का पंजा है। भूपेश सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बेहद ही तल्ख तेवर में कहा है 'जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं'।
मोदी ने कहा- कांग्रेस की विचारधारा करप्शन है
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सियासती हमले किए। प्रदेश की भूपेश सरकार और भ्रष्टाचार को जोड़ते हुए उन्होंने कहा “बीते चार साल में जो कुछ हुआ, उससे सिद्ध हुआ है कि कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है। कांग्रेस की विचारधारा करप्शन है।”
'घोषणा पत्र की याद दिलाते हैं तो कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है'
साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कोई नरमी नहीं बरती है। पीएम मोदी ने कहा “गंगा की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होंने घोषणा पत्र जारी किया था कि ये कर देंगे वो कर देंगे, लेकिन आज उस घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है। छत्तीसगढ़ की मां-बहनें और बेटियां सुनें, तब छत्तीसगढ़ से जो कांग्रेस के छत्तीस वादे में एक था वो शराबबंदी लागू करेंगे। कहा यह भी था जो अनुसूची क्षेत्रों वहां शराबबंदी का अधिकार देंगे, अब सच यह है कि हजारों करोड़ों का शराब घोटाला जरूर कर दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ी मां, बहनों, बेटियों से धोखा किया।
छत्तीसगढ़की कांग्रेस सरकार करप्शन और कुशासन का मॉडल
प्रधानमंत्री मोदी ने शराब घोटाले समेत कई गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए एटीएम है। यही वजह है कि बीते तीन-चार साल में जो चुनाव हुए उसमें कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेताओं को ही जिम्मा देती थी। कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल है।
शराब घोटाले की मारामारी में ढाई साल का फार्मूला लागू नहीं
पीएम मोदी ने कहा भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा “ये जो कमीशन के पैसे उगाहे जाते थे, ये कांग्रेस के खाते में गए। इसलिए चर्चा यह भी हो रही है कि शराब घोटाले के इसी मारामारी में यहां ढाई-ढाई साल का फार्मूला लागू नहीं हो पाया। ऐसा कोई काम नहीं है, ऐसा कोई विभाग नहीं है जो संदेह के बाहर हो। कोल माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया जाने कैसे-कैसे माफिया फल फूल रहे हैं।”
करप्शन पर सीधे सीएम भूपेश का जिक्र किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करप्शन के मसले पर कहते हुए सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने कहा “सूबे के सीएम से लेकर तमाम लोग मंत्री पता नहीं कितने लोग हैं जिन पर घोटाले के आरोप लगते रहे हैं।”
'वो भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता और खुद को दिए जाने वाली गालियों का फिर जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा “जिनके दामन दागदार हैं, वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पीकर कोसते थे। वे साथ आने के बहाने खोजने लगे हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि मोदी को डरा पाएंगे। वे सुन लें - वो अगर भ्रष्टाचार की गारंटी हैं तो मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।”
जो डर गया वो मोदी नहीं हो सकता
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा है कि जो डर गया वो मोदी नहीं हो सकता, मुझे ये कहने की हिम्मत इसलिए है क्योंकि मेरे पास जो कुछ है वो आपका दिया हुआ है देश का दिया हुआ है।