सुरखी से राजकुमार धनौरा और दतिया से अवधेश नायक कांग्रेस में शामिल, शायर राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर ने भी कांग्रेस का हाथ थामा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सुरखी से राजकुमार धनौरा और दतिया से अवधेश नायक कांग्रेस में शामिल, शायर राहत इंदौरी की पत्नी अंजुम रहबर ने भी कांग्रेस का हाथ थामा

BHOPAL. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग और बुंदेलखंड के कुछ बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। सागर के सुरखी से राजकुमार सिंह धनौरा और दतिया के अवधेश नायक ने रविवार दोपहर को राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश मुख्‍यालय पर पहुंचकर पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।



राहत इंदौरी की पत्नी भी कांग्रेस में शामिल



publive-image



प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोनों को समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई। इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और राजस्‍व मंत्री गोविंद सिंह के गढ़ में सेंध लग सकती है। वहीं शायर और गीतकार राहत इंदौरी की पत्नी शायर अंजुम रहबर ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली।



नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं अवधेश



2008 में नरोत्तम मिश्रा ने दतिया से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में नरोत्तम के खिलाफ अवधेश नायक ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी (BJSP) से चुनाव लड़ा था। नरोत्तम मिश्रा ने 11 हजार 233 वोट के मार्जिन से जीत दर्ज की थी। दतिया से चुनाव हारने के बाद अवधेश नायक ने फिर बीजेपी में वापसी की। 2013 और 2018 के चुनाव में टिकट की दावेदारी की। 2016 में उन्हें मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था।



ये खबर भी पढ़िए..



सीएम शिवराज ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर किया अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम का शुभारंभ, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास



सुरखी से दावेदारी कर सकते हैं धनौरा



सुरखी में बीजेपी नेता के खिलाफ लगातार बयानबाजी के कारण बीजेपी ने राजकुमार सिंह धनौरा को अक्टूबर 2022 में निष्कासित कर दिया था। सागर में बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके राजकुमार सिंह धनौरा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सुरखी में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। धनौरा सागर के सांसद राजबहादुर सिंह और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के रिश्तेदार हैं। अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद वे सुरखी सीट से टिकट की दावेदारी कर सकते हैं।


Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव defection in Madhya Pradesh Rajkumar Dhanaura Surkhi Awadhesh Nayak Datia poet Anjum Rahbar मध्यप्रदेश में दलबदल राजकुमार धनौरा सुरखी अवधेश नायक दतिया शायर अंजुम रहबर