MP: 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, बीजेपी के 2 नाम पर मंथन, कांग्रेस का कैंडिडेट तय

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
MP: 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, बीजेपी के 2 नाम पर मंथन, कांग्रेस का कैंडिडेट तय

BHOPAL. मध्यप्रदेश में अगले महीने 10 जून को 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होंगे। इन तीनों सीटों के लिए बीजेपी-कांग्रेस चेहरों की तलाश कर रही है। राज्यसभा के लिए बीजेपी के हिस्से में दो, जबकि एक सीट कांग्रेस के पास रहेगी। बीजेपी में दोनों सीट पर नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व की बैठक दिल्ली में होगी।





बीजेपी में किसको मिल सकता है मौका ?

वर्तमान समीकरणों के हिसाब से बीजेपी की एक सीट केंद्रीय नेतृत्व के हिस्से में जा सकती है, लेकिन प्रदेश संगठन ताकत से लगा है कि दोनों सीट प्रदेश के पास हो। बीजेपी संगठन ने राज्यसभा सीट के लिए चेहरों की तलाश शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम दावेदारों में सबसे मजबूत है। इसके पहले प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीट पर केंद्रीय मंत्री भेजे गए हैं। प्रदेश संगठन का जोर है कि एक सीट से दलित चेहरा और दूसरे से किसी सामान्य या ओबीसी को भेजा जाए। हिन्दुत्व कार्ड चला तो जयभान सिंह पवैया का नाम अचानक सामने आ सकता है। कैलाश विजयवर्गीय, लाल सिंह आर्य और कविता पाटीदार के नाम भी है।





कांग्रेस से विवेक तन्खा का नाम तय

कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा का नाम लगभग तय है। प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर गरमाई राजनीति के बीच पार्टी में वरिष्ठ नेता अशोक सिंह का नाम चर्चा में आया है। सिंह ग्वालियर लोकसभा से पहले 3 मर्तबा लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सिंह यदि राज्यसभा भेजा जाता है तो ग्वालियर क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती की संभावनाएं बढ़ेंगी। इसके साथ ही वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन के नाम की भी चर्चा है।


तीन सीटों पर चुनाव राज्यसभा उम्मीदवार Madhya Pradesh बीजेपी कांग्रेस राजनीति राज्यसभा चुनाव चुनाव 2022 भोपाल न्यूज BJP CONGRESS POLITICS ELECTION 2022 RAJYASABHA CHUNAV Bhopal News संसद parliament मध्यप्रदेश Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी