दल-बदल पर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल,पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर,सच्चे कांग्रेसियों को मत दो सजा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दल-बदल पर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल,पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर,सच्चे कांग्रेसियों को मत दो सजा

अरुण तिवारी, BHOPAL.  चुनावी सीजन में दल-बदल का सिलसिला तेज हो गया है। कांग्रेस में बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, विधायक बीरेंद्र सिंह रघुवंशी और बुंदेलखंड के नेता गुड्डू राजा बुंदेला शामिल हुए। एक तरफ कांग्रेस में उत्साह का शोर था तो दूसरी तरफ इंदिरा भवन के बाहर लगे पोस्टर इस शोर पर सवाल उठा रहे थे। पोस्टर कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं के थे, जो बीजेपी नेताओं के कांग्रेसी होने के बाद अपने राजनीतिक भविष्य पर संकट मंडराते देख रहे थे। 



सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो 



पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर कांग्रेस को चिंतित करने वाले हैं। एक पोस्टर में लिखा है कि सवाल तो करना होगा, सिंधिया जब गद्दार हैं तो 2018 के निर्दलीय क्या वफादार हैं। इनकी विश्वसनीयता पर सवाल तो बनता है। दूसरे पोस्टर में लिखा है सच्चे कांग्रेसियों को सजा मत दो, 2018 के निर्दलियों को इस बार ना कहो। ये पोस्टर लगाने वाले हैं कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता। यानी कांग्रेस के लिए अब चिंता के साथ चुनौती का संकट हो गया है। बीजेपी से आने वाले बड़े नेताओं को अपने पाले में भी लेना है और अपने पाले के कार्यकर्ताओं के गुस्से को भी शांत करना है। 




publive-image

पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर




दलबदल का भंवर  



कांग्रेस ने भले ही टिकट का वादा ना किया हो लेकिन चुनावी मौसम में सियासत की इस रवायत को सब जानते हैं। बीजेपी उन नेताओं ने ही छोड़ी जिनको विधानसभा की सीढ़िया चढ़ने का टिकट नहीं मिलने की पूरी संभावना नजर आ गई। पहला नाम भंवर सिंह शेखावत का है, जो बीजेपी की ओर से बदनावर से विधायक रह चुके हैं। अब इनके आने से कांग्रेस में भंवर उठा गया है। भंवर का स्थान कांग्रेस से बीजेपी में गए सिंधिया के शागिर्द राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने ले लिया है। दत्तीगांव को बदनावर से टिकट मिलेगा तो शेखावत का राजनीतिक करियर चौपट होगा। यही कारण है कि भंवर अब कांग्रेस में आ गए। अब वे वदनावर से कांग्रेस उम्मीदवार बनते नजर आएंगे। कोलासर विधायक बीरेंद्र सिंह रघुवंशी को चुनाव के दो महीने पहले बीजेपी में भारी भ्रष्टाचार नजर आ गया और वे आहत होकर कांग्रेस में शामिल हो गए। रघुवंशी भी कांग्रेस की तरफ से कोलारस या शिवपुरी से उम्मीदवार बन सकते हैं। वहीं गुड्डू राजा बुंदेला ने भी अपने दल-बल के साथ कांग्रेस का हाथ थामकर अपनी धमक दिखा दी। गुड्डू राजा ने कहा दिया कि मैं घर वापसी कर रहा हूं,मेरा डीएनए कांग्रेसी है। मेरी तीन पीढियां कांग्रेस में रही हैं। बुंदेलखंड में बीजेपी का सफाया हो जायेगा। कांग्रेस की 26 में से 26 सीट आएंगी। 




publive-image

पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर




सच्चाई का साथ या टिकट की बात 



पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसे सच्चाई का साथ बताया। उन्होंने कहा कि आप सब सच्चाई का साथ देने आए है क्योंकि ये प्रदेश के भविष्य का सवाल है। आज प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। पैसे दो काम लो का फार्मूला चल रहा है। शिवराज जी कलाकारी से निवेश नही आता। प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। किसान सही मूल्य के लिए भटक रहे है। आप सब रक्षक है। शिवराज सिंह सोचते है की कुछ प्रलोभन देंगे तो चुनाव जीत जाएंगे। आज आप 1 हजार रुपए देकर अपने पाप धोना चाहते है। मैने 500 रूपए में गैस सिलेंडर का वचन दिया तो सीएम 450 रुपए में एक महीने के लिए सिलेंडर देने की बात करने लगे। मैं धन्यवाद देता हूं। बीजेपी के पास पुलिस पैसा प्रशासन है, लेकिन अब तो प्रशासन भी समझने लगा है। याद रखना ये कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है, 2023 का मॉडल है। सबका हिसाब करेंगे, आज का मतदाता भी दस साल पुराना नहीं है। शिवराज सिंह का ज्ञान नहीं लेना चाहता। 



सुरजेवाला बोले 31 मंत्री हारेंगे 



इस दलबदल के पल का गवाह प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भी बने। सुरजेवाला ने कहा पिछली बार 13 मंत्री हारे थे अब 31 मंत्री हारेंगे। आप सब स्वेच्छा से बीजेपी छोड़कर नहीं आए हैं। आप मध्यप्रदेश के भविष्य के लिए आए हैं। 50 फीसदी भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आए है। शिवराज हर रोज राजधानी में 1 महिला के साथ बलात्कार होता है। शिवराज सिंह धोखेबाज हैं। 1 हजार में महिलाओं का ईमान खरीदना चाहते है और कितने दिन झूठ बोलेंगे शिवराज। कमलनाथ के पिटारे में कई चीज हैं। आचार संहिता लगने के बाद कमलनाथ जी का पिटारा खुलेगा।



इन बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी सदस्य ग्रहण की




  • धार से भंवर सिंह शेखावत


  • शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी 

  • सागर के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला

  • कटनी के छेदीलाल पांडे और शिवम पांडे

  • शिवपुरी के अरविंद धाकड़

  • गुना से अंशु रघुवंशी

  • भिंड से केशव यादव

  • भोपाल से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल 

  • नर्मदापुरम से महेंद्र प्रताप सिंह 


  • Uproar over defection in MP vortex of defection in Congress Congress workers raised questions posters put up outside PCC 9 BJP leaders join Congress मप्र में दल-बदल पर बवाल कांग्रेस में दल-बदल का भंवर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाए सवाल पीसीसी के बाहर लगे पोस्टर 9 बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल