उज्जैन. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने शुक्रवार को BJP-RSS समेत उज्जैन कलेक्टर और एसपी पर भी निशाना साधा है। दरअसल शुक्रवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), उनके बेटे आकाश (विधायक) और रमेश मेंदोला ने भगवान महाकाल के गर्भगृह में दर्शन किए। इनकी वजह से भस्म आरती आधा घंटे लेट हो गई। नेताओं के मंदिर में आते ही प्रशासन ने सभी गेट बंद कर दिए। इस मामले को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात की।
कलेक्टर-SP को दी सलाह
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब मैं उज्जैन का प्रभारी मंत्री था तो कभी भी गर्भगृह में दर्शन नहीं किए। जज, राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कोई अन्य व्यक्ति दर्शन के लिए गर्भगृह में नहीं जाएगा, हमने ऐसे नियम बनाए थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी-आरएसएस को लोग अपने आप को धर्म का पुजारी बताते हैं और धर्म का सर्वनाश भी ये करते हैं। सज्जन सिंह ने कहा कि एसपी-कलेक्टर नपुंसक हैं क्या? ट्रांसफर से डरते हैं क्या? संविधान की शपथ लेते हैं ये, संविधान से बंधे होते हैं। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि संविधान को पहचानों और संविधान को सैल्यूट करो तो तुम्हारी जिंदगी सुधर जाएगी।