NEW DELHI. राज्यसभा की कार्यवाही को बाधित करने के कारण आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सोमवार (24 जुलाई )को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार-बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित किया। इसलिए उन्हें पूर मॉनसून सत्र के लिए निलंबित किया गया। राज्यसभा के सभापति ने ये कार्यवाही पीयूष गोयल की शिकायत पर की गई। सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी वे कार्यवाही बाधित कर रहे थे। इसके बाद संजय सिंह अपने समर्थकों के साथ गांधीजी के मूर्ति के सामने धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा
आज में संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में जहां पूरे विपक्ष ने मणिपुर की घटनाओं पर संसद का वॉकआउट किया और संसद के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं संसद में सत्तापक्ष (बीजेपी) के राजस्थान से निर्वाचित सांसदों ने राजस्थान में महिला उत्पीड़न के मामले में विरोध जताया।
संजय सिंह मामले में विपक्षी नेताओं की सभापति के साथ बैठक
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी लीगल टीम इस मामले को देखेगी।' संजय सिंह को निलंबित करने के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता राज्यसभा के सभापति से मिल रहे हैं। राज्यसभा सभापति ने एक बजे सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है।
विपक्ष मणिपुर तो सत्तापक्ष राजस्थान, बंगाल और बिहार में महिला अपराधों पर मुखर
महिलाओं की सुरक्षा के मसले पर जहां कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को साथ लेकर मणिपुर मामले में एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वहीं बीजेपी भी लगातार राजस्थान, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध का मसला उठा रही है। बीजेपी का कहना है, वो सदन में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, मगर इसके साथ ही राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर भी चर्चा होनी चाहिए।