NEW DELHI. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल का द वायर (करण थापर) को दिए इंटरव्यू पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मलिक पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आत्मा तभी जागृत क्यों नहीं होती, जब आप सत्ता में होते है। इस पर मलिक ने भी अपनी बात रखी। मलिक ने द टेलीग्राफ से कहा- मैं अमित शाह का बहुत सम्मान करता हूं और उनसे कोई तर्क नहीं करना चाहता। सच ये है कि पुलवामा और किसानों के मसले पर मैंने तब भी बात रखी थी, जब मैं राज्यपाल था। मलिक के मुताबिक, पुलवामा पर मुझे चुप रहने के लिए कहा गया। जब मैं मेघालय का गवर्नर था, मैंने सरकार से दिल्ली में हुए किसानों के प्रदर्शन पर बात की थी। मैंने उनसे (केंद्र सरकार) कहा कि लोग मर रहे हैं, कुछ करो। बाद में सरकार ने माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस ले लिए।
Once again the king of the country has proved that I will not spare the one who goes against me.A few days ago, Satyapal Malik had exposed the Pulwama terror attack and today see, he has been arrested. Every effort is being made to make India Germany.#देश_सत्यपाल_मलिक_के_साथ_है pic.twitter.com/dG1zfBSirk
— 。☆????≛⃝????•???????????????????? ???????????????????? (@IndKumarSunil) April 22, 2023
मलिक ने इंटरव्यू में गंभीर बातें कही थीं
सत्यपाल मलिक का करण थापर को दिया इंटरव्यू 14 अप्रैल को रिलीज हुआ था। इसमें मलिक ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। मलिक ने कहा था- जिस दिन (14 फरवरी) हमला हुआ था, उसी दिन शाम को मैंने उनसे (मोदी से) बात की थी। मैंने कहा कि हमारी (पुलवामा हमले को लेकर) गलती थी। क्या बम हमले के बाद हमें एयरक्राफ्ट मिल सकता है? मुझसे कहा गया कि अभी तुम चुप रहो। मलिक ने ये भी कहा था कि मोदी कश्मीर को लेकर इल इन्फॉर्म्ड (कमजोर जानकारी) होती है।
????PM doesn’t hate corruption
????He is a very ill informed person.
????Woh mast hai apni attitude mai do h€ll with it jo ho raha hai.
Explosive remarks by Ex-Governor of J&K Mr. Satyapal Malik not to mention he is from BJP was picked up by PM
for the Govs post. #SatyapalMalik pic.twitter.com/ArJSQPzTmT
— Priyamwada Dis’Qualified ????⭐️ (@PriaINC) April 15, 2023
22 अप्रैल को शाह ने मलिक पर साधा था निशाना
एक निजी न्यूज चैनल ने बेंगलुरु में अमित शाह का इंटरव्यू लिया। इसमें शाह से सत्यपाल मलिक के सरकार पर उठाए सवाल और सीबीआई के समन को लेकर सवाल किया गया। इस पर शाह ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, मलिक को सीबीआई ने तीसरी बार बुलाया है। शाह ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि आत्मा तब जागृत क्यों नहीं होती, जब आप (सत्यपाल मलिक) सत्ता में होते हैं।
मलिक के 5 विवादित बयान
- 22 अगस्त 2022- इस वक्त सत्यपाल मलिक मेघालय के राज्यपाल थे। बागपत के खेकड़ा में आयोजित किसान मजदूर सभा में उन्होंने कहा, "दिल्ली की सीमाओं पर 700 किसान मर गए थे. मुझे कुत्ते ने नहीं काटा था कि मैं गवर्नर होते हुए पंगा लूं, लेकिन जब 700 लोग मर गए तब भी दिल्ली से एक चिट्ठी संवेदना की कहीं नहीं गई। कुतिया भी मरती है तो प्रधानमंत्री उसके प्रति संवेदना भेजते हैं।" बाद में मलिक ने कहा- "देर से उनको बात समझ आई। फिर तो माफी मांगकर तीनों कानून वापस लिए गए, लेकिन तबीयत में तब भी ईमानदारी नहीं थी।"