सत्यपाल मलिक बोले- पुलवामा, किसानों के मुद्दे पर तब भी कहा था, जब राज्यपाल था; शाह बोले थे- पद छोड़ते ही क्यों आत्मा जागृत होती है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सत्यपाल मलिक बोले- पुलवामा, किसानों के मुद्दे पर तब भी कहा था, जब राज्यपाल था; शाह बोले थे- पद छोड़ते ही क्यों आत्मा जागृत होती है

NEW DELHI. जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल का द वायर (करण थापर) को दिए इंटरव्यू पर बवाल मचा हुआ है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मलिक पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि आत्मा तभी जागृत क्यों नहीं होती, जब आप सत्ता में होते है। इस पर मलिक ने भी अपनी बात रखी। मलिक ने द टेलीग्राफ से कहा- मैं अमित शाह का बहुत सम्मान करता हूं और उनसे कोई तर्क नहीं करना चाहता। सच ये है कि पुलवामा और किसानों के मसले पर मैंने तब भी बात रखी थी, जब मैं राज्यपाल था। मलिक के मुताबिक, पुलवामा पर मुझे चुप रहने के लिए कहा गया।  जब मैं मेघालय का गवर्नर था, मैंने सरकार से दिल्ली में हुए किसानों के प्रदर्शन पर बात की थी। मैंने उनसे (केंद्र सरकार) कहा कि लोग मर रहे हैं, कुछ करो। बाद में सरकार ने माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस ले लिए।




— 。☆????≛⃝????•???????????????????? ???????????????????? (@IndKumarSunil) April 22, 2023



मलिक ने इंटरव्यू में गंभीर बातें कही थीं



सत्यपाल मलिक का करण थापर को दिया इंटरव्यू 14 अप्रैल को रिलीज हुआ था। इसमें मलिक ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। मलिक ने कहा था- जिस दिन (14 फरवरी) हमला हुआ था, उसी दिन शाम को मैंने उनसे (मोदी से) बात की थी। मैंने कहा कि हमारी (पुलवामा हमले को लेकर) गलती थी। क्या बम हमले के बाद हमें एयरक्राफ्ट मिल सकता है? मुझसे कहा गया कि अभी तुम चुप रहो। मलिक ने ये भी कहा था कि मोदी कश्मीर को लेकर इल इन्फॉर्म्ड (कमजोर जानकारी) होती है। 




— Priyamwada Dis’Qualified ????⭐️ (@PriaINC) April 15, 2023



22 अप्रैल को शाह ने मलिक पर साधा था निशाना



एक निजी न्यूज चैनल ने बेंगलुरु में अमित शाह का इंटरव्यू लिया। इसमें शाह से सत्यपाल मलिक के सरकार पर उठाए सवाल और सीबीआई के समन को लेकर सवाल किया गया। इस पर शाह ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, मलिक को सीबीआई ने तीसरी बार बुलाया है। शाह ने तंज कसते हुए ये भी कहा कि आत्मा तब जागृत क्यों नहीं होती, जब आप (सत्यपाल मलिक) सत्ता में होते हैं।



मलिक के 5 विवादित बयान




  • 22 अगस्त 2022- इस वक्त सत्यपाल मलिक मेघालय के राज्यपाल थे। बागपत के खेकड़ा में आयोजित किसान मजदूर सभा में उन्होंने कहा, "दिल्ली की सीमाओं पर 700 किसान मर गए थे. मुझे कुत्ते ने नहीं काटा था कि मैं गवर्नर होते हुए पंगा लूं, लेकिन जब 700 लोग मर गए तब भी दिल्ली से एक चिट्ठी संवेदना की कहीं नहीं गई। कुतिया भी मरती है तो प्रधानमंत्री उसके प्रति संवेदना भेजते हैं।" बाद में मलिक ने कहा- "देर से उनको बात समझ आई। फिर तो माफी मांगकर तीनों कानून वापस लिए गए, लेकिन तबीयत में तब भी ईमानदारी नहीं थी।"


  • जून 2022- "अग्निपथ योजना हमारी फौजों को, जवानों को नीचा दिखाने का काम करेगी। उनका करियर ख़त्म कर देगी। चार साल में 6 महीने ट्रेनिंग करेंगे, 6 महीने छुट्टी पर रहेंगे। 3 साल वो सिर्फ नौकरी करेंगे तो फिर कहां जाएंगे? उनकी तो शादी भी नहीं होगी। उनमें देश के लिए मरने के लिए जज्बा कैसा होगा? ये बहुत ग़लत किया है, इसे जल्द वापस लेना चाहिए।"

  • जनवरी 2022- "मैं किसानों के मामले में जब प्रधानमंत्री से मिलने गया तो मेरी 5 मिनट में लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए हैं। जब कुतिया मरती है तो आप चिट्ठी भेजते हो। उन्होंने (मोदी) कहा कि मेरे लिए मरे हैं? मैंने कहा कि आपके लिए तो मरे हैं। जो आप राजा बने हुए हो, उनकी वजह से। उन्होंने कहा कि तुम अमित शाह से मिलो। मैं अमित शाह से मिला। उन्होंने कहा कि इसकी अक्ल मार रखी है लोगों ने। तुम बेफिक्र रहो, मिलते रहो। ये किसी ना किसी दिन समझ में आ जाएगा।" हालांकि बाद में वे अपने इस बयान से पलट गए। करण थापर के साथ इंटरव्यू में भी उन्होंने बात को दोहराते हुए कहा, "अमित शाह वाला बयान मैंने बिल्कुल गलत कहा। अमित शाह ने मुझसे कुछ नहीं कहा था कि इनकी अकल मारी हुई है या कुछ…उसको मैं वापस लेता हूं। उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा।

  • जनवरी 2019- "जम्मू-कश्मीर भी देश के दूसरों राज्यों की तरह है। यहां कोई कत्लेआम नहीं चल रहा है। जितनी मौतें कश्मीर में एक हफ्ते में होती है, उतने मर्डर तो पटना में एक दिन में हो जाते हैं। कश्मीर में अब पत्थरबाजी और आतंकी संगठनों में लड़कों का शामिल होना बंद हो गया है। यहां लड़के खुलेआम हथियार लेकर घूमते हैं और राज्य के पुलिसकर्मियों को मारते हैं। आप उन्हें क्यों मार रहे हैं? अगर मारना ही है तो उन्हें मारो जिन्होंने आपके देश और कश्मीर को लूटा है। क्या आपने ऐसे किसी शख़्स को मारा है?"

  • मार्च 2020- उत्तर प्रदेश में बागपत दौरे पर एक जनसभा में उन्होंने कहा था, "गवर्नर का कोई काम नहीं होता। कश्मीर में जो गवर्नर होता है, वो दारू पीता है और गोल्फ खेलता है।"


  • Satyapal Malik सत्यपाल मलिक Satyapal Malik target on Modi सत्यपाल मलिक का मोदी पर निशाना Satyapal Malik News सत्यपाल मलिक न्यूज Satyapal Malik controversy Amit Shah on Satyapal Malik सत्यपाल मलिक विवाद सत्यपाल मलिक पर बोले अमित शाह