सिंधिया ने राहुल गांधी से पूछे 3 सवाल, कहा- आप अहंकार में इस कदर डूबे हैं कि इन सवालों की अहमियत आपकी समझ से परे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सिंधिया ने राहुल गांधी से पूछे 3 सवाल, कहा- आप अहंकार में इस कदर डूबे हैं कि इन सवालों की अहमियत आपकी समझ से परे

NEW DELHI. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। सिंधिया ने राहुल से तीन सवाल पूछे हैं। साथ ही सिंधिया ने कहा कि आप अहंकार में इस कदर डूबे हैं कि इन सवालों की अहमियत आपकी समझ से परे है। उन्होंने राहुल पर देश सेवक का अपमान करने का आरोप भी लगाया। यहां बता दें, सिंधिया की टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा अडाणी मामले से नाम जोड़े जाने के बाद आई है।




— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023



अब सिंधिया ने निशाना साधा



कभी राहुल गांधी के मित्र रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन पर तीन सवाल दागे हैं। दो दिन पहले राहुल गांधी ने अडाणी प्रकरण पर गुलाम नबी आजाद, हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा सिंधिया को भी निशाने पर लिया था। राहुल ने कहा था कि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं। इस मामले में हिमंत भी राहुल गांधी को कोर्ट में जाने की धमकी दे चुके हैं। इस बार सिंधिया ने निशाना साधा है।



ये भी पढ़ें...






राहुल ने यह किया, जिससे हंगामा बरपा 



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था, सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है-अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए का बेनामी धन किसका है? उन्होंने अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, हिमंत विश्व सरमा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नामों का हवाला दिया था। राहुल के ट्वीट में उल्लेखित अन्य नेताओं ने भी उन पर हमला किया। हिमंत विश्व सरमा ने कहा कि वह राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे।



सिंधिया पहले भी पिछड़ों का अपमान करने का आरोप लगा चुके



इससे पहले भी सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला था। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि इस पार्टी ने पिछड़े वर्गों का अपमान किया है और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी का सबूत मांगा है। सिंधिया जिन्हें कभी राहुल गांधी का करीबी माना जाता था, उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद पार्टी छोड़ दी और 2020 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।



सिंधिया ने किए तीन सवाल



केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल गांधी पर बेबुनियाद आरोप लगाने और लोगों का मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। कहा कि स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?  




  • पहला- पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!!


  • दूसरा- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं ?

  • तीसरा- आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? 


  • राहुल अहंकारी सिंधिया ने राहुल को अहंकारी बताया सिंधिया के राहुल से सवाल सिंधिया राहुल राहुल गांधी सिंधिया Rahul arrogant Scindia called Rahul arrogant Scindia's question to Rahul Scindia Rahul Rahul Gandhi Scindia
    Advertisment