गुजरात के नए ‘भूप’: शाह ने CM को बधाई दी, पटेल इसके लिए ‘कृतघ्नता’ जता गए

author-image
एडिट
New Update
गुजरात के नए ‘भूप’: शाह ने CM को बधाई दी, पटेल इसके लिए ‘कृतघ्नता’ जता गए

गांधीनगर. सोमवार को पहली बार के विधायक भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की ताजपोशी हुई। उन्होंने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पीएम मोदी (PM modi) और शाह की जोड़ी ने उन्हें गुजरात (Gujrat) के नेतृत्व की अहम जिम्मेदारी सौंपकर नया दांव खेला है। इसके बाद जब गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) ने पटेल को बधाई दी तो नए सीएम भूपेंद्र पहली बड़ी गलती कर बैठे। लेकिन जैसे ही पटेल को अपनी इस गलती का एहसास हुआ तो फौरन उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट भी कर दिया।

गृहमंत्री को कृतघ्नता जता गए पटेल

बीजेपी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुने जाने पर ट्वीट कर बधाई दी। जिस पर भूपेंद्र सिंह ने शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'आपकी मंगल शुभकामनाओं के लिए कृतघ्नता व्यक्त करता हूं'। इसके बाद पटेल को अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। दरअसल, मोदी शाह की गुडबुक में शामिल पटेल ने जिस कृतघ्नता शब्द का यूज किया था। उसका मतलब होता है अहसान फरामोश, अनुपकारी। अपने ट्वीट में इस भारी भरकम शब्द का इस्तेमाल करके पटेल ट्रोलिंग का शिकार हो गए। 

सीएम पद की रेस में नहीं था भूपेंद्र का नाम

जब विधायक दल की बैठक में गुजरात के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो रहा था। उस समय भूपेंद्र पटेल विधायकों की कतार में आखिर में बैठे थे। पटेल का नाम फाइनल होने से पहले गुजरात के डेप्युटी सीएम नितिन पटेल (Nitin patel) ने इशारा किया था कि मुख्यमंत्री कोई लोकप्रिय और अनुभवी चेहरा होगा। लेकिन भूपेंद्र पटेल पर दांव खेलकर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया। इसी कारण खुशी-खुशी में शायद पटेल, अमित शाह के प्रति कृतघ्नता जता बैठे।

दिनभर में 17 हजार से सीधा 72 हजार पर पहुंचे

12 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह के नाम का ऐलान हुआ। उस समय ट्विटर पर उनके करीब 17 हजार फॉलोवर थे। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनते ही तेजी से उनके फॉलोवरों की संख्या में इजाफा हुआ है। 13 सितंबर को भूपेंद्र पटेल के ट्विटर फॉलोवर बढ़कर 72 हजार के पार हो गए है। यानी एक दिन 55 हजार का इजाफा।

भूपेंद्र पटेल की गलती patel old tweet patel delete tweet patel ki galti gujrat new cm shah congratulate patel bhupendra patel अमित शाह The Sootr Amit Shah PM Modi गुजरात के सीएम