/sootr/media/post_banners/886154b19b768d8ff5036d99c9d43513e38ebe9bb6adf6a649661ef83cd6429b.jpeg)
NEW DELHI/MUMBAI. इस बार का बजट सत्र हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडाणी मुद्दे पर हंगामेदार रहा। कांग्रेस समेत विपक्ष की मांग रही कि सरकार को इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी यानी जेपीसी से करानी चाहिए। इसको लेकर विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान कई बार मार्च भी निकाला। अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने अडाणी मु्द्दे पर जेपीसी बनाने की मांग पर बड़ा बयान दिया है। पवार ने कहा कि मेरी पार्टी जेपीसी के पक्ष में है। लेकिन मेरा मानना है कि जेपीसी में सत्ताधारी दल के लोग होते हैं, लिहाजा उससे सच बाहर नहीं आ पाएगा। मुझे लगता है कि अडाणी मुद्दे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी वाली कमेटी से कराई जानी चाहिए। बड़ी बात ये कि महाराष्ट्र में एनसीपी, उद्धव ठाकरे (तब शिवसेना) और कांग्रेस ने मिलकर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी।
#WATCH | My party has supported the JPC but I feel that the JPC will be dominated by the ruling party thus the truth will not come out...so I feel that SC monitored panel is a better way to bring out the truth...: NCP chief Sharad Pawar on Adani issue pic.twitter.com/R7zdmNiSPo
— ANI (@ANI) April 8, 2023
कारोबारियों पर निशाना साधना सही नहीं- पवार
शरद पवार ने ये भी कहा कि आजकल अंबानी-अडाणी पर निशाना साधने का चलन हो गया है, लेकिन ये भी सोचना चाहिए कि उनका देश में योगदान है। मुझे लगता है कि देश में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के मु्द्दे ज्यादा जरूरी हैं।
#WATCH | Nowadays names of Ambani-Adani are being taken (to criticise the government) but we need to think about their contribution to the country. I think other issues like unemployment, price rise, and farmers issues are more important: NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/FnJreX77mm
— ANI (@ANI) April 8, 2023
विपक्षी एकता में दरार नहीं आएगी- संजय राउत
उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत बोले- 'शरद पवार साहब का कहना है कि विपक्ष जेपीसी की मांग कर रहा है, लेकिन इससे सच बाहर नहीं आ पाएगा, क्योंकि उसका चेयरमैन सत्ताधारी दल का होगा। ठीक है, ये उनका विचार है, तृणमूल कांग्रेस और एनसीपी के अपने विचार हो सकते हैं। लेकिन ये भी सच है कि अडाणी मुद्दे पर विपक्षी एकता बनी रहेगी।'
#WATCH | Sharad Pawar said that the opposition is demanding JPC but nothing will come out of it as the chairman of JPC will be from BJP... TMC, NCP have their own opinion about Adani but it will not affect opposition unity: Sanjay Raut, Uddhav Thackeray faction pic.twitter.com/zvRo9xFgvD
— ANI (@ANI) April 8, 2023
बीजेपी के हमलों से बचाने के लिए विपक्ष साथ- जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- जयराम रमेश ने कहा- सभी 19 विपक्षी दल एकजुट हैं, जिनमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। संविधान और लोकतंत्र को बीजेपी के हमलों से बचाने के लिए हम एक साथ खड़े रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के विभाजनकारी, विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में हम साथ हैं।