शिवराज का आरोप: कफन के 5 हजार कांग्रेसी खा गए, 'नाथ' ने CM से मांगा 15 साल का हिसाब

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का आरोप: कफन के 5 हजार कांग्रेसी खा गए, 'नाथ' ने CM से  मांगा 15 साल का हिसाब

भोपाल. 17 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर सभा की। इस दौरान सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कांग्रेस (Congress) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवराज ने कहा कि हम मौत पर कफन और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए देते थे। वह भी कफन के 5 हजार रुपए कांग्रेसी खा गए। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी पांच किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वीपुर (Prithvipur) में सभा की। इस सभा में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज आएगे और तरह-तरह की घोषणाएं करेंगे। 22 हजार आश्वासन और घोषणाएं शिवराज सिंह ने पहले साल में की है।

कमलनाथ बोले- शिवराज ने MP को नंबर वन बनाया

पीसीसी चीफ ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल में कैसा प्रदेश सौंपा कि किसानों की आत्महत्या (Farmers Sucide) के मामलों में प्रदेश नंबर-1, महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर-1 और भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में प्रदेश नंबर-1, उन्होंने कहा कि शिवराज जी के राज में पैसा दो और काम लो चल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नितेंद्र सिंह के लिए वोट मांगते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमारे नीटू को बहुत प्रलोभन दिए कि पार्टी में आ जाओं, पर इनका डीएनए (DNA) तो कांग्रेस का डीएनए है।

खेतों में पानी लाने की घोषणा

शिवराज ने कहा भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नही, टेटुआ में हाथ डालकर पैसा निकाल लूंगा, चिंता मत करना, अगर किसी ने जनता का धन खाया तो नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा। इस सरकार में सबसे पहला हक गरीबों का है, केन्द्र में मोदी जी (PM Narendra Modi) बैठे हैं और प्रदेश में मामा बैठा है, तुम्हारे सूखे खेतों में पानी लाऊंगा चाहे जो करना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बातों में न आ जाना, नहीं तो दो ढाई साल और बर्बाद हो जाएगें, क्योंकि कांग्रेस का विधायक जीता तो वह मेरे पास थोडी आएगा। 

CONGRESS BJP The Sootr by-election kamalnath rally Prithvipur shivraj rally by election in mp prithvipur assembly election election politics पृथ्वीपुर में सभा