मंत्री विजय शाह की फिसली जुबान: कार्यकर्ताओं से बोले एक भी पोलिंग BJP न जीते, कांग्रेस का तंज

author-image
एडिट
New Update
मंत्री विजय शाह की फिसली जुबान: कार्यकर्ताओं से बोले एक भी पोलिंग BJP न जीते, कांग्रेस का तंज

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) की सियासी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों पार्टियां चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। इस बीच प्रदेश सरकार में आदिवासी समुदाय से आने वाले वन मंत्री विजय (Vijay Shah) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बीजेपी को हराने की बात कर रहे हैं। दरअसल, मंत्री शाह ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के दौरे पर थे। उन्हें यहां की मांधाता सीट (Mandhata constituency) की जिम्मेदारी मिली है। यहां कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद शाह ने कहा कि इस क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को हमने यहां बुलाकर निवेदन किया है कि इस चुनाव में मांधाता से एक भी पोलिंग भाजपा न जीते, यह जबावदारी पार्टी ने मुझे दी है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि “अंधेर नगरी, चौपट राजा”।

सफाई में बोले- शर्त लगा लो मांधाता बीजेपी जीतेगी

मंत्री ने शाह ने सफाई में वीडियो जारी कर कहा कि भीड़ में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और मैंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी हारना नहीं चाहिए, क्योंकि मैं जल्दी में था। इस दौरान मेरी जुबान फिसल गई और जीतने की जगह न जीते गलती से निकल गया। कांग्रेसी इसी को लेकर बड़े खुश हो रहे हैं। मैं दावा करता हूं कि मांधाता विधानसभा मेरी जिम्मेदारी में है। अगर कांग्रेस यहां से जीत जाए तो जो भी शर्त लगाने को तैयार हूं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि गिद्धो के श्राप से गाय नहीं मरती। 

बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी मंत्री को दी- कांग्रेस

कांग्रेस ने इस वाक्ये पर ट्वीट करते हुए तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि 'मंत्री विजय शाह भाजपा को हर बूथ पर हराने की बात करते हुए। कह रहे हैं भाजपा हर बूथ हारे ये जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है। शिवराज जी, मध्यप्रदेश को बर्बाद करने की जिम्मेदारी आपको मिली है, और बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी आपने मंत्री को दी है। 

 

BJP Omkareshwar CONGRESS The Sootr विजय शाह Vijay Shah मांधाता सीट Mandhata minister vijay shah slip tongue by-election