शिवराज बोले: कांग्रेस डूबने के रास्ते पर, पंजाब में इन्हें ना खुदा मिला न विसाले सनम

author-image
एडिट
New Update
शिवराज बोले: कांग्रेस डूबने के रास्ते पर, पंजाब में इन्हें ना खुदा मिला न विसाले सनम

टीकमगढ़ । पंजाब में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कांग्रेस व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) की बड़ी दुगर्ति हो रही है। पंजाब (Punjab) में अच्छी चलती सरकार, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के मुख्यमंत्री थे, पता नहीं राहुल भैया को क्या सूझा, उनको हटा कर चन्नी जी को भेज दिया सिद्धू जी के चक्कर में, अब सिद्धू जी भी छोड़कर भाग गए। ''न खुदा ही मिला न विसाले सनम''। अच्छी चलती चलती सरकार टरका दी और देश को खतरे में डाल दिया, पंजाब को अस्थिरता की आग में झोंक दिया।

कन्हैया कुमार जैसे लोगों को भर्ती कर रही-CM 

सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) जैसे लोगों की भर्ती कर रही है जो कहते थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह, जिन पर देशद्रोह के मामले चले। शर्म आना चाहिये राहुल गांधी और कांग्रेस को। कहां ये देश को ले जायेंगे ? ये कांग्रेस तो अपने डूबने के रास्ते खुद तय कर रही है, हम क्या कर सकते हैं । ये देश को बर्बाद करने वाली पार्टी है अब इसको जनता भी नहीं छोड़ेंगी। 

शिवराज सिंह चौहान ने यह बयान 29 सितंबर को टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के गोर गांव में मीडिया से बात करते हुए दिया। गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसी क्रम में सीएम ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के अंर्तगत ग्राम गोर में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।

CONGRESS SHIVRAJ SINGH The Sootr Tikamgarh Punjab captain amrinder desh khatre mein