सिंहदेव का सियासी बयान: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभी 70 MLA, बढ़ सकती है इनकी संख्या

author-image
एडिट
New Update
सिंहदेव का सियासी बयान: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभी 70 MLA, बढ़ सकती है इनकी संख्या

रायपुर. छत्तीसगढ़ में जारी सियासी खींचतान में मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अभी 70 विधायक हैं, कई और भी बढ़ सकते हैं। उनके इस बयान को जोगी कांग्रेस यानी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की कांग्रेस में विलय की संभावनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। साथ ही ढाई-ढाई साल वाले फॉर्मूले पर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इस पर सारी बातें हो गई हैं।

सिंहदेव ने नए राजनीतिक संकेत दिए

मंत्री सिंहदेव शनिवार को मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव के घर उनके बड़े बेटे इंजीनियर प्रवीण ध्रुव के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भी मौजूद रहे। मरवाही विधायक के यहां सिंहदेव ने कांग्रेस में विधायकों की संख्या बढ़ने का बयान देकर प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण के संकेत दिए।

राहुल दौरे को लेकर पुनिया की चर्चा

सिंहदेव ने साथ ही कहा कि प्रदेश में सभी नेता अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं तथा अपना-अपना काम कर रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी के दौरे को लेकर मंत्री ने कहा कि कल ही पुनिया जी का फोन आया था उनसे राहुल जी के दौरे को लेकर चर्चा हुई। अभी दौरा कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

TS Singhdev politics छत्तीसगढ़ में जारी सियासी खींचतान सिंहदेव का सियासी बयान 70 MLA बढ़ सकती है इनकी संख्या