उत्तरप्रदेश में सपा और आरएलडी को लगेगा जोर का झटका, 24 जुलाई को BJP से जुड़ सकते हैं ये 4 बड़े नेता

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उत्तरप्रदेश में सपा और आरएलडी को लगेगा जोर का झटका, 24 जुलाई को BJP से जुड़ सकते हैं ये 4 बड़े नेता

LUCKNOW. उत्तर प्रदेश में लगातार अपने को मजबूत कर रही बीजेपी एक और दांव खेलने जा रही है, जिसमें अब पार्टी के नए सदस्य के तौर पर 4 नए चेहरे बहुत जल्द पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। इससे पहले ओपी राजभर ने एनडीए जुड़े, फिर दारा सिंह चौहान पार्टी की सदस्यता लेकर वापसी कर चुके हैं। इस लिस्ट में अब विपक्ष के चार और नाम जुड़ने जा रहे हैं, जिनको लेकर पार्टी सूत्रों का दावा है कि ये चार नेता 24 जुलाई को पार्टी से जुड़ जाएंगे।



ये नेताओं के बीजेपी से जुड़ने की चर्चा



उप्र में बीजेपी से जुड़ने वालों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन के नेताओं का नाम है। सूत्र बताते हैं साहब सिंह सैनी, सुषमा पटेल, राजपाल सैनी और जगदीश सोनकर बहुत जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं और इनको लेकर के बीजेपी में पहले ही चर्चा जोरों पर थी। माना जा रहा है कि वे अगले एक-दो रोज में बीजेपी का दामन थाने जा रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। 



पिछड़ा वर्ग के दो नेता भी थाम सकते हैं दामन



बीजेपी की सेंधमारी सपा के सहयोगी दल आरएलडी में भी शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में दूसरा नाम आरएलडी नेता और बसपा से सांसद रहे राजपाल सैनी का है। सैनी 2022 मैं आरएलडी के सिंबल पर खतौनी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही नेता पिछड़ी बिरादरी से आते हैं। ऐसे में पिछड़ों को साधने की कवायद में पहले से ही बीजेपी इन बिरादरी के नेताओं को तवज्जो दे रही है। इसमें यह दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं, जिसका फायदा उसे पश्चिमी यूपी में मिल सकता है।



सपा नेता सुषमा पटेल भी हो सकती हैं शामिल 



बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में तीसरा नाम सुषमा पटेल का है। जो समाजवादी पार्टी से आती हैं। इन्होंने 2022 में ही जौनपुर की मड़ियाओं सीट से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर से बसपा की विधायक रहीं सुषमा पटेल इससे पहले बसपा की नेता थीं। उन्होंने 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा की बगावत के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। पूर्वांचल में कुर्मी वोट को साधने के लिए पटेल की बीजेपी में मौजूदगी पार्टी को और मजबूत करेगी। 2019 में जौनपुर सीट पर बीजेपी को हार मिली थी।



दलित नेता जगदीश सोनकर को लेकर भी चर्चाएं 



पिछड़ों के बाद बीजेपी की अगली कोशिश दलित बिरादरी में भी पैठ बनाने की है। इसके लिए पार्टी में सपा नेता जगदीश सोनकर के शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं। जौनपुर से चार बार विधायक रहे सपा नेता जगदीश सोनकर 2017 में मछली शहर से विधायक थे। वहीं 2022 के चुनाव में भी सोनकर को टिकट तो मिला था लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट के रागिनी सोनकर को दे दिया गया। इसके बाद से जगदीश सोनकर लगाता नाराज चल रहे थे और अब बीजेपी में उनकी नई पारी की शुरुआत होने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 24 जुलाई को सभी नेता पार्टी का दामन थामेंगे। इनके साथ बाकी अन्य दलों के नेता भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।



जातिगत समीरकणों को साधने बीजेपी सक्रिय



गौरतलब है कि बीजेपी लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ मजबूत कर रही है और खास तौर पर पिछड़ा और दलित नेताओं पर पार्टी की नजर है। इन सीटों पर पार्टी पिछले चुनाव में कम मार्जिन से हारी, वहां पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरणों को साधते हुए भी दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं को लगातार पार्टी से जोड़ा जा रहा है। 



'पार्टी विधारधारा के लोग साथ दिखेंगे'



शनिवार को बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के लखनऊ दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी कहा कि आने वाले समय में पार्टी विचारधारा के साथ जो लोग जुड़ना चाहते हैं, वह पार्टी में दिखाई देंगे। जहां तक जॉइनिंग की बात है तो इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है लेकिन प्रदेश के सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत है जो योगी और मोदी के काम करने के तरीके के साथ बीजेपी की किताब विचारधारा के साथ जुड़ना चाहते हैं।


राजनीतिक न्यूज 4 big leaders can join Uttar Pradesh BJP SP and RLD leaders will join BJP these leaders will join BJP on 24th उत्तरप्रदेश बीजेपी से जुड़ सकते हैं 4 बड़े नेता सपा और आरएलडी के नेता बीजेपी जॉइन करेंगे 24 को जुड़ेंगे ये नेता बीजेपी से यूपी समाचार