BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सत्ताधारी बीजेपी को अपनों ने ही घेर लिया है। बीजेपी को घेरने वाले नेता हैं बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा। वे भोपाल में हुए कुशवाहा समाज के प्रांतीय सम्मेलन में सिर्फ बीजेपी नेताओं को बुलाने पर नाराज हैं। उनका कहना है कि हर दल से जुड़े समाज के लोगों को बुलाना चाहिए था।
नारायण सिंह ने बैठक में जताई नाराजगी
भोपाल के MLA रेस्ट हाउस में हुई कुशवाहा समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में नारायण सिंह की नाराजगी नजर आई। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कुशवाहा समाज की नहीं सुनते। ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने भी मैं ये कह चुका हूं कि ये समाज बीजेपी को वोट कैसे करेगा।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी में चल रहा आंतरिक द्वंद उजागर
नारायण सिंह की नाराजगी के बाद बीजेपी में चल रहा आंतरिक द्वंद खुलकर सामने आ गया है। नारायण सिंह मध्यप्रदेश के गृह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। बैठक के दौरान उन्होंने ग्वालियर के पार्षद शैलू कुशवाह की हत्या और कुशवाहा समाज के उत्पीड़न की घटनाओं पर कार्रवाई नहीं होने की बात भी कही।