पंजे के साथ रहें या कमल को पकड़ें, 20 से ज्यादा MLA बोले हम कांग्रेसी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के 66 विधायकों की मनोस्थिति क्या है ? वे 'कमल' के साथ जाएंगे या फिर कांग्रेस में ही बने रहेंगे। 20 से ज्यादा विधायकों (MLA) ने बताया वे कांग्रेसी हैं।

Advertisment
author-image
BP shrivastava
New Update
Kamal nath

पूर्व सीएम कमलनाथ।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के 66 विधायकों की मनोस्थिति क्या है ? क्या वे कमलनाथ के साथ जाएंगे या फिर कांग्रेस में ही बने रहेंगे। द सूत्र की पड़ताल में 20 से ज्यादा विधायकों (MLA) ने बताया वे तो कट्टर कांग्रेसी हैं।

इन विधायकों ने कहा हम कांग्रेसी

मोंटू सोलंकी-सेंधवा, डॉ. विक्रांत भूरिया- झाबुआ, पंकज उपाध्याय-जौरा, आतिक अकील-भोपाल उत्तर, वीर सिंह भूरिया-थांदला, यादवेंद्र सिंह-टीकमगढ़, डॉ. रामकिशोर दोगने-हरदा, आरिफ मसूद-भोपाल मध्य, भैरों सिंह -सुसनेर, दिनेश जैन-महिदपुर, देवेंद्र सखवार-अम्बाह, सुरेंद्र सिंह बघेल-कुक्षी, निर्मला सप्रे- बीना, चैन सिंह वरकड़े-निवास, देवेंद्र पटेल-सिलवानी, झूमा सिंह सोलंकी-भीकनगांव, केदार डावर-भगवानपुर, सेना पटेल-जोबट, प्रताप ग्रेवाल-पोहरी, बाबू जंडेल-श्योपुर, भंवर सिंह शेखावत-बदनावर और फूल सिंह बरैया-भांडेर।

इन कांग्रेसी विधायकों ने कहा-कमलनाथ ऐसा नहीं करेंगे

ओमकाार सिंह मरकाम-डिंडोरी, रजनीश हरवंश सिंह-केवलारी, संजय उइके-बैहर, राजेंद्र भारती-दतिया, केशव देसाई-गोहद, सुरेश राजे-डबरा, विजय चौरे-सौंसर, नीलेश उइके-पांदुर्णा, राजन मंडलोई-बड़वानी, लखन घनघोरिया-जबलपुर पूर्व।

ये बोले-कमलनाथ फैसला लें, फिर बात करेंगे

नारायाण सिंह पट्टा-बिछिया, साहब सिंह गुर्जर- ग्वालियर ग्रामीण, सुनील उईके-जुन्नारदेव, डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह-अमरपाटन, चंदा सुरेंद्र सिंह गौर-खरगापुर, फुंदेलाल मार्को-पुष्पराजगढ़, हरिबाबू राय- अशोकनगर, नितेंद्र सिंह राठौर-पृथ्वीपुर, ऋषि अग्रवाल-बमोरी, सोहनलाल वाल्मीकि-परासिया, विपिन जैन-मंदसौर, बाला बच्चन-राजपुर।

इन से नहीं मिला कोई जवाब

कांग्रेस के 19 ऐसे विधायक हैं जिन्होंने या तो कॉल रिसीव नहीं किया या फिर उनके स्टाफ ने फोन उठाया तो विधायकजी दौरे पर हैं। वहीं कुछ का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बताता रहा, तो कुछ का फोन व्यस्त रहा। उन विधायकों में डॉ. सतीश सिंह सिकरवार- ग्वालियर पूर्व, महेश परमार-तराना, हेमंत कटारे-अटेर, रामनिवास रावत-विजयपुर, मधु भाऊ भगत-परसवाड‍़ा, अनुभा मुंजारे-बालाघाट, विवेक विक्की पटेल-वारासिवनी, उमंग सिंघार-गंधवानी, डॉ. हीरालाल अलावा-मनावर, सचिन सुभाचंद्र यादव-कसरावद, जयवर्धन सिंह-राघौगढ़, रामसिया भारती- मलहरा, सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह- सतना, कैलाश कुशवाह-पोहरी, चौधरी सुजीत मेरसिंह-चौरई, अभिजीत शाह-टिमरनी, अजय अर्जुन सिंह-चुरहट, अभय मिश्रा-सेमरिया शामिल हैं।

कांग्रेसी विधायक