REWA: पहले चरण का शोर थमा स्पीकर के बेटे के मुकाबले पर प्रदेश भर की नजर 

author-image
Rakesh Mishra
एडिट
New Update
REWA:  पहले चरण का शोर थमा स्पीकर के बेटे के मुकाबले पर प्रदेश भर की नजर 

REWA. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (panchayat chunav)  के प्रथम चरण में शनिवार को रीवा जिले (rewa zila)  के तीन ब्लाकों में मतदान होगा। प्रथम चरण में जिला पंचायत के 9 एवं जनपद पंचायतों के 75 वार्ड के लिये वोट डाले जाएंगे। इस दौरान हनुमना, मऊगंज एवं नईगढ़ी जनपदों में पंच, सरपंच के लिये भी वोटिंग होगी। रीवा में पहले दौर के मतदान का सबसे चर्चित मुकाबला जिला पंचायत का वार्ड क्रमांक 27 है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम (rahul gautam) और भतीजे पद्मेश गौतम (padmesh gautam)  में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। यहां गुरुवार शाम 5 बजे से प्रचार का शोरगुल थम गया है। 



जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प (manoj pushp) ने मतदान दल रवाना करने के पूर्व व्यवस्थाओं की पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के साथ समीक्षा की। रीवा जिले के हनुमना, मऊगंज और नईगढ़ी जनपद अंतर्गत कुल 256 ग्राम पंचायत और 75 जनपद एवं 9 जिला पंचायत के वार्डों के मतदान प्रक्रिया आखिरी पड़ाव में पहुंच गई है। शनिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा। 



विस अध्यक्ष के बेटे की किस्मत लिखेगें मतदाता

 

रीवा जिले में प्रथम चरण में होने जा रहे मतदान में सबसे उल्लेखनीय चुनाव मऊगंज जनपद अंतर्गत आने वाला जिला पंचायत का वार्ड क्रमांक 27 है। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (girish gautam) के पुत्र राहुल गौतम मैदान में है। बेटे की जीत सुनिश्चित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का हटवा कोरियान गांव में मतदाताओं को पैसे देने का एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस वार्ड में राहुल गौतम का मुकाबला चचेरे भाई पद्मेश गौतम से है। जिन्हे कांग्रेस का मौन समर्थन प्राप्त है। 



तीन जनपद, नौ वार्ड में वोटिंग



तीनों जनपदों में 9 वार्ड हैं जिसमें हनुमना में 4, मऊगंज में 3 और नईगढ़ी में 2 जिला पंचायत वार्ड हैं जहां पहले चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा इन तीनों जनपदों में जनपद सदस्य 25-25 वार्ड है। हनुमना जनपद की 98, मऊगंज की 82 और नईगढ़ी की 76 ग्राम पंचायतों में भी सरपंच और पंच पद के लिये वोट डाले जाएंगे। तीनों जनपदों में कुल 740 मतदान केंद्र बनाए गए है. इनमें हनुमना में 301, मऊगंज में 233 और नईगढ़ी में 206 पोलिंग है। गुरुवार की दोपहर तीनों जनपदों के लिये नियुक्त मतदान दल मतदान सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है।

 


Rewa News रीवा न्यूज़ जिला पंचायत Zila Panchayat Vidhan sabha adhyaksh विधान सभा अध्यक्ष Rahul gautam Padmesh gautam राहुल गौतम पद्मेश गौतम चचेरे भाई