कांग्रेस में उठा-पटक का माहौल: सिद्धू का बयान, पद पर रहूं या ना रहूं राहुल और प्रियंका के साथ रहूंगा

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस में उठा-पटक का माहौल: सिद्धू का बयान, पद पर रहूं या ना रहूं राहुल और प्रियंका के साथ रहूंगा

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सियासी उठापटक जारी है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि मैं गांधी जी और शास्त्री जी के रास्ते पर चलता रहूंगा, पद मिले या ना मिले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ खड़ा रहूंगा। सिद्धू ने आगे कहा कि सभी नकारात्मक ताकतों को मुझे हराने में जुटे रहने दीजिए। मैं हर सकारात्मक ऊर्जा से पंजाब की जीत सुनिश्चित करूंगा, पंजाबियत जीते और हर पंजाबी जीतेगा।

सिद्धू ने दिया इस्तीफा

पंजाब में पिछले 15 दिन से एक के बाद एक बड़े परिवर्तन हो रहे हैं।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  (Harish Rawat) को पंजाब के प्रदेश प्रभारी पद से हटाया जा सकता है। उनकी जगह हरीश चौधरी को यह प्रभारी बनाया जा सकता है। पंजाब में पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम (CM) बनाया गया। इसी बीच पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया।

राज्य सरकार की नियुक्तियों की वजह से सिद्धू नाराज

शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर को पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में चल रहे विवाद को थामने  की कोशिशें होने लगी हैं। राज्य सरकार की ओर से की गईं नियुक्तियों की वजह से सिद्धू की नाराजगी सामने आई थी। इसके बाद इन विवादों को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अहम फैसला लिया।

Rahul Gandhi priyanka gandhi The Sootr navjot singh siddhu punjab congress